मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG-W vs WI-W (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

RR vs KKR, छठा मैच at Guwahati, IPL, Mar 26 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए तो आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी नीरज पाण्‍डेय को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

क्विंटन डि कॉक, प्‍लेयर ऑफ द मैच : संन्‍यास के बाद अगर चुनौती की बात करूं तो मुझे कुछ ऐसा नहीं लगा। मुझे अच्‍छा लगा कि मैं क्रिकेट में वापस लौटा हूं और इस तरह का क्रिकेट खेला हूं। यह मेरा यहां पर दूसरा मैच हे, खुशकिस्‍मती से हम दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी कर रहे थे, मेंने बस सामंजस्‍य बैठाया। मैंने देखकर बड़े शॉट खेले। आपको बस अपनी टीम की जरूरतों के हिसाब से ढलना होता है, मैं बस यही कोशिश किया हूं। यह फ्लैट विकेट नहीं था, तो मैंने बस उसी हिसाब से अपनी बल्‍लेबाजी को ढाला है।

अजिंक्य रहाणे, कप्तान केकेआर : सबसे पहले तो हमने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की। मध्‍य ओवरों में हमने दो स्पिनरों को गेंदबाजी कराई, सुनील की जगह मोईन खेले और उन्‍होंने अच्‍छा किया। आप इस प्रारूप में चाहते हैं कि खिलाड़ी खुलकर खेलें। हमने उनको स्‍वतंत्रता दी और यही प्‍लान था। गेंदबाजी में हमने विकेट को लेकर बात की और मोईन ने अपना जिम्‍मा उठाया। मोईन को हमने स्‍वतंत्रता दी थी कि ओपन करो और अच्‍छा खुलकर खेलो। वह काम नहीं आ पाया लेकिन ऐसा ही है। हर सीजन नए चैलेंज होते हैं, तो हर मैच हमारे लिए एक मौका होता है और वहां से आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं।

रियान पराग, राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान : 170 यहां पर अच्‍छा स्‍कोर होता लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच पाए। प्‍लान यही था कि क्विंटन को जल्‍दी आउट कराया जाए, लेकिन उन्‍होंने काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मैं नंबर चार पर भी बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हूं लेकिन टीम चाहती थी कि मैं नंबर तीन पर खेलूं। हां इस साल हमारी युवा टीम है, लेकिन हमें छोटे-छोटे हिस्‍सों में साथ में जुड़ना था और अच्‍छा प्रदर्शन करना था। हम हर मैच से सीख रहे हैं और उम्‍मीद है चेन्‍नई के खिलाफ वापसी करेंगे।

9:55 pm केकेआर ने यह मैच जीतकर बता दिया है कि गत चैंपियन की तरह कैसे खेला जाता है। पहले उन्‍होंने यहां पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अपने स्पिनरों के द्वारा राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाया, वह भी तब जब उनके पास आज सुनील नारायण मौजूद नहीं थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने अपनी चिर परिचित लय से अलग बल्‍लेबाजी की।

17.3
6
आर्चर, डी कॉक को, छह रन

लीजिए छक्‍का लगाकर जीता दिया है डिकॉक ने, पैरों पर लंबी गेंद, लांग ऑन की ओर उठाकर मार दिया है फ्लैट छक्‍का, कमाल का शॉट था यह, आठ विकेट से मिल गई है जीत

17.3
1w
आर्चर, डी कॉक को, 1 वाइड

एक और वाइड, इस बार लेग स्‍टंप के बाहर फुलर, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन अभी भी फायदा नहीं हुआ, एक और रन कम हो गया है

17.3
1w
आर्चर, डी कॉक को, 1 वाइड

यह क्‍या करना चाहते थे पता नहीं, बैक ऑफ द हैंड धीमी गति की गेंद फुल टॉस सातवें स्‍टंप पर

17.2
6
आर्चर, डी कॉक को, छह रन

लो जी छक्‍का आ गया है, एक और बार उसी दिशा में और भी पीछे लेंथ रखते हुए गेंद और यह पुल कर दिया है डीप मिडविकेट के बायीं ओर दिशा में, फाइन लेग पर लंबा छक्‍का

17.1
4
आर्चर, डी कॉक को, चार रन

चौका आ जाएगा यहां पर, राउंड द विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब अंदर आती बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं

ओवर समाप्त 1710 रन
KKR: 135/2CRR: 7.94 RRR: 5.66 • 18b में 17 रन की ज़रूरत
क्विंटन डी कॉक81 (58b 7x4 4x6)
अंगकृष रघुवंशी22 (17b 2x4)
महीश तीक्षणा 4-0-32-0
तुषार देशपांडे 1-0-7-0
16.6
1
तीक्षणा, डी कॉक को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर फुलर, ग्‍लांस करते ही सिंगल के लिए गए

16.6
5w
तीक्षणा, डी कॉक को, 5 वाइड

अरे, पांच रन वाइड के आ गए हैं, यह क्‍या कर दिया है, लेग स्‍टंप के काफी बाहर फुलर, स्‍वीप का प्रयास लेकिन गेंद बल्‍लेबाज और कीपर को छकाती हुई फाइन लेग बाउंड्री पर जा पहुंची

16.5
1
तीक्षणा, रघुवंशी को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर पंच करके सिंगल लिया है

16.4
1
तीक्षणा, डी कॉक को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है

16.3
तीक्षणा, डी कॉक को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, रिवर्स स्‍वीप का प्रयास, पैड पर लगी, अंपायर ने नकारा, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर भी रन आउट से बच गए हैं बल्‍लेबाज, यहां पर तो रिव्‍यू ले लिया है पराग ने, थर्ड अंपायर ने बताया इम्‍पैक्‍ट आउट साइड

16.2
1
तीक्षणा, रघुवंशी को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर ैक ऑफ गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर रोकते ही सिंगल लिया है

16.1
1lb
तीक्षणा, डी कॉक को, 1 लेग बाई

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, हल्‍के हाथ से फ्लिक किया ओर शॉट फाइन पर सिंगल लिया है

यह पहली बार हो रहा है इस सीजन जब दूसरी पारी में गेंद को बदला जा रहा है

ओवर समाप्त 167 रन
KKR: 125/2CRR: 7.81 RRR: 6.75 • 24b में 27 रन की ज़रूरत
क्विंटन डी कॉक79 (54b 7x4 4x6)
अंगकृष रघुवंशी20 (15b 2x4)
तुषार देशपांडे 1-0-7-0
नीतीश राणा 1-0-9-0
15.6
1
तुषार, डी कॉक को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, धीमी गति की गेंद, बैकवर्ड प्‍वाइंट पर सिंगल निकाला है

15.5
1
तुषार, रघुवंशी को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

15.4
तुषार, रघुवंशी को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, स्‍ट्रेट ड्राइव कमाल की लेकिन सीधा नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े स्‍टंप पर लगी

15.3
1
तुषार, डी कॉक को, 1 रन

कवर प्‍वइंट पर पुश करके सिंगल लिया है आसानी से

15.2
तुषार, डी कॉक को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, धीमी गति की गेंद, पूरी तरह से चूके

15.1
4
तुषार, डी कॉक को, चार रन

यह क्‍या गेंदबाजी है, थर्ड पर कोई फ‍िल्‍ड नहीं था, पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास, स्‍लाइस कर दिया है एक हाथ से, आसानी से मिला चौका

Nilesh solanki : "Tushar despande ko over kyu nhi de rhe h " धीमा विकेट है, इसी वजह से स्पिनरों का इस्‍तेमाल किया गया, लेकिन ओस की वजह से मुश्किल हो रही है, अब आपको आर्चर, देशपांडे और संदीप ही दिखेंगे

ओवर समाप्त 159 रन
KKR: 118/2CRR: 7.86 RRR: 6.80 • 30b में 34 रन की ज़रूरत
अंगकृष रघुवंशी19 (13b 2x4)
क्विंटन डी कॉक73 (50b 6x4 4x6)
नीतीश राणा 1-0-9-0
संदीप शर्मा 2-0-11-0
14.6
4
नीतीश राणा, रघुवंशी को, चार रन

रुककर गेंदबाजी की थी एक्‍शन में, पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, परख लिया लिया था और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर डाउन द ग्राउंड साइट स्‍क्रीन की ओर चौका निकाल लिया है

14.5
1
नीतीश राणा, डी कॉक को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, लांग ऑफ पर सिंगल मिला है

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
RRKKR
100%50%100%RR पारीKKR पारी

ओवर 18 • KKR 153/2

KKR की 8 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1394180.602
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1385161.292
DC136613-0.019
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH12479-1.005
RR144108-0.549
CSK133106-1.030