बड़ी तस्वीर
एक पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी से विश्व कप फ़ाइनल हारने के बाद आप कई चीज़ों के बारे में सोचते हैं। अपने ग़लतियों को सुधारने से लेकर अन्य कई ऐसी चीज़े होती हैं जिसे आप बदलना चाहते हैं। हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम के पास इतना समय नहीं है क्योंकि विश्व कप फ़ाइनल के केवल तीन दिन बाद उन्हें एक और सीरीज़ खेलनी है। उनका सामना भारतीय टीम से है जो उसी विश्व कप में जल्दी बाहर होने के बाद, उस निराशा से निकलने के रास्ता तलाश रहा होगा। विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने में आंशिक रूप से न्यूज़ीलैंड की टीम का भी योगदान था।
कई बदलावों के बाद यह एक नई भारतीय टीम है, जहां टीम के पास एक नया कप्तान और एक नया कोच है। साथी ही टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। भारतीय क्रिकेट में गहराई इतनी है कि भारत अभी भी एक मज़बूत टीम बना सकता है। ख़ासकर घरेलू पिचों पर एक बढ़िया टीम के चयन में शायद ही उन्हें किसी तरह की दिक्कत हो।
भले ही एक टी20 विश्व कप खत्म हो चुका है लेकिन एक तरह से देखा जाए तो दूसरे टी20 विश्व कप की तैयारी शुरु चुकी है क्योंकि अगले साल एक और टी20 विश्व कप है। दोनों टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। इससे दोनों टीमों को अपनी टीम की गहराई मांपने में मदद मिल सकती है।
हालिया प्रदर्शन
भारत जीत, जीत, जीत, हार, हार
न्यूज़ीलैंड हार, जीत,जीत, जीत, जीत
चर्चा में
रोहित शर्मा को एक कप्तान के रूप में सभी जानते हैं, लेकिन यह अभी भी रोहित के लिए एक नई मंज़िल की शुरुआत होगी। वह पहली बार पूर्णकालिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करेंगे, और उनके पास अब पूरी तरह से नया बैकरूम स्टाफ़ है। टी20 विश्व कप में संकेत थे कि रोहित अपने खेल को पहले से अधिक आक्रामक बना रहे हैं। क्या वह उस पद्धति को जारी रखेंगे या एक नई भूमिका और नए कोचों की सलाह पर अपनी शैली में किसी तरह का बदलाव लाएंगे? यह देखने वाली बात होगी।
एक मध्य क्रम के बल्ले से एक सलामी बल्लेबाज़ में परिवर्तित होने के बाद डैरिल मिचेल की बल्लेबाज़ी भी देखने लायक होगी कि एक कमज़ोर बल्लेबाज़ी क्रम को वह किस तरह से संभालते हैं। टी20 विश्व कप में उनके कुछ पारियों में उन्होंने दिखाया कि वह कठिन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। अब उनके लिए नई चुनौती इस सीरीज़ में अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की होगी।
टीम समाचार
भारत को यह तय करना होगा कि श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर में से उनका छठा बल्लेबाज़ कौन होगा। जहां श्रेयस साल की पहली तिमाही में चोटिल होने से पहले मौज़ूद थे, वहीं गायकवाड़ आईपीएल के दूसरे चरण के बाद से फ़ॉर्म में चल रहे हैं। वेंकटेश का सेकेंड लेग भी अच्छा था और वह गेंदबाज़ी का विकल्प पेश करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने गृह राज्य, मध्य प्रदेश के लिए कुछ नियमितता के साथ नंबर पांच और छह नंबर पर बल्लेबाज़ी की है।
गेंदबाजों में तीन स्पिनरों को खेलने से भारत को बल्लेबाज़ी में अधिक गहराई मिलती है। भुवनेश्वर कुमार सबसे अनुभवी सीमर हैं, इसलिए टीम उनके साथ आवेश खान या हर्षल पटेल को टीम में शामिल करना चाहेगी।
भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 केएल राहुल, 3 ईशान किशन, 4 वेंकटेश अय्यर/श्रेयस अय्यर/ऋतुराज गायकवाड़, 5 सूर्यकुमार यादव, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 मोहम्मद सिराज, 11 युज़वेंद्र चहल
न्यूज़ीलैंड पहले से ही ट्रेंट बोल्ट और डेवन कॉन्वे के बिना खेलने वाला था, और लॉकी फ़र्ग्यूसन के अभी पूरी तरह से तैयार होने पर भरोसा नहीं किया सकता। केन विलियमसन भी टीम में नहीं हैं।
न्यूज़ीलैंड (संभावित) 1 मार्टिन गप्टिल, 2 डैरिल मिचेल, 3 ग्लेन फ़िलिप्स, 4 जिमी नीशम, 5 मार्क चैपमैन , 6 टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), 7 काइल जेमीसन, 8 मिचेल सैंटनर, 9 ईश सोढ़ी, 10 टिम साउदी (कप्तान), 11 ऐडम मिल्न
सौरभ सोमानी ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर राजन राज हैं।