आवेश की आक्रामकता के आगे विदर्भ धराशाई
बल्लेबाज़ी में मध्य प्रदेश की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं हुई थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Mar-2024
आवेश ने पहली पारी में मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए • PTI
मध्य प्रदेश 47 पर 1 (मंत्री 26*, उमेश 18/1) विदर्भ 170 (नायर 63, आवेश 63/4) से 123 रन पीछे
नागपुर में विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रंजो ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में आवेश ख़ान के चार विकेटों की बदौलत मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश बेहतर स्थिति में है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था लेकिन मैच की बाज़ी को फ़िलहाल आवेश की गेंदबाज़ी ने मध्य प्रदेश के पक्ष में झुका दिया है।
आवेश ने शुरुआत में विदर्भ की सलामी जोड़ी को तोड़ दिया था। ध्रुव शौरी तो सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन अथर्व ताइडे ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगा दिए थे। ताइडे को वेंकटेश अय्यर ने अय्यर ने 39 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जबकि आवेश ने अच्छी लय में नज़र आ रहे अमन मोखड़े को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
विदर्भ की पारी में विकेटों की झड़ी लग गई और वह 102/2 के स्कोर से 137 के स्कोर पर अपने आठ विकेट गंवा चुका था। शनिवार को मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल नौ विकेट अपने नाम किए, जिसमें अय्यर के दो और अनुभव अग्रवाल का एक विकेट भी शामिल था। हालांकि करुण नायर (105 गेंदों पर 63 रन) ने विदर्भ की पारी को संभालने की कोशिश की और उमेश यादव (0) के साथ नौवें विकेट के लिए उनकी 33 रनों की साझेदारी भी हुई। स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने अंतिम विकेट अपने नाम करते हुए विदर्भ को एक कम स्कोर पर रोक दिया।
हालांकि मध्य प्रदेश की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। उमेश ने सलामी बल्लेबाज़ यश दुबे को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद हिमांशु मंत्री और हर्ष गवली नाबाद हैं।