नहीं चला रिंकू का बल्ला, दिल्ली ने यूपी को हराया
अनुज रावत ने 33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को दिलाई जीत
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Dec-2024
Anuj Rawat ने 33 गेंदो में 73 रन बनाए • PTI
दिल्ली 193/3 (रावत 73, आर्य 44, दुबे 37*, मोहसिन 1-27) ने यूपी 174 (गर्ग 54, रिज़वी 26, प्रिंस 3-36) को 19 रनों से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की टीम ने यूपी को 19 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का स्कोर बनाया था, जो पिच और मैदान को देखते हुए सम्मानजनक लग रहा था। इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाज निरंतर अंतराल पर विकेट लेते रहे और अंत में मैच दिल्ली की झोली में चला गया।
33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले अनुज रावत को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। इसके अलावा प्रियांश आर्या (44 रन) और यश धुल (42 रन) ने भी काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की।
भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में यूपी की टीम ने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। भले ही उन्हें शुरुआती सफलता नहीं मिली, लेकिन पहले पांच ओवरों में उन्होंने सिर्फ 28 रन ख़र्च किए। हालांकि इसके बाद धुल और आर्या ने रनगति बढ़ाने का सफल प्रयास किया और अगले पांच ओवरों में 53 रन बनाए।
दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कप्तान आयुष बदोनी और विकेटकीपर बल्लेबाज रावत के बीच एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दौरान रावत बड़े शॉट्स लगा रहे थे, और बदोनी यह प्रयास कर रहे थे कि स्ट्राइक ज़्यादा से ज़्यादा रावत के पास रहे।
इसके बाद दूसरी पारी में जब यूपी की टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो इशांत ने पहले ही ओवर में पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले करण शर्मा को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के दौरान इशांत ने कुल तीन ओवर किए और 11 रन देकर एक विकेट लिया।
10वें ओवर तक यूपी की टीम ने 81 रन ज़रूर बना लिए थे, लेकिन रिंकू सिंह सहित चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। रिंकू ने पिछले मैच में एक कठिन परिस्थिति से यूपी को जीत दिलाई थी। इस मैच में भी उनसे काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन वह 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बड़ा लक्ष्य और बढ़ता रन रेट यूपी के बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल करता गया, जिसका परिणाम यह रहा कि वे दबाव में बिखर गए। प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी ज़रूर खेली, लेकिन वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था।
दिल्ली की तरफ़ से प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा बदोनी और सुयश शर्मा को दो-दो विकेट मिले। दूसरे सेमीफ़ाइनल में दिल्ली की भिड़ंत मध्य प्रदेश के साथ होगी। वहीं पहले सेमीफ़ाइनल में मुंबई और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने होंगी।