मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
परिणाम
दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल (D/N), बेंगलुरु, December 11, 2024, सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी

दिल्ली की 19 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, दिल्ली
73* (33)
anuj-rawat
रिपोर्ट

नहीं चला रिंकू का बल्ला, दिल्ली ने यूपी को हराया

अनुज रावत ने 33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को दिलाई जीत

Anuj Rawat whacks the ball into the leg side, Delhi Premier League T20, September 8, 2024

Anuj Rawat ने 33 गेंदो में 73 रन बनाए  •  PTI

दिल्ली 193/3 (रावत 73, आर्य 44, दुबे 37*, मोहसिन 1-27) ने यूपी 174 (गर्ग 54, रिज़वी 26, प्रिंस 3-36) को 19 रनों से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की टीम ने यूपी को 19 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का स्कोर बनाया था, जो पिच और मैदान को देखते हुए सम्मानजनक लग रहा था। इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाज निरंतर अंतराल पर विकेट लेते रहे और अंत में मैच दिल्ली की झोली में चला गया।
33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले अनुज रावत को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। इसके अलावा प्रियांश आर्या (44 रन) और यश धुल (42 रन) ने भी काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की।
भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में यूपी की टीम ने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। भले ही उन्हें शुरुआती सफलता नहीं मिली, लेकिन पहले पांच ओवरों में उन्होंने सिर्फ 28 रन ख़र्च किए। हालांकि इसके बाद धुल और आर्या ने रनगति बढ़ाने का सफल प्रयास किया और अगले पांच ओवरों में 53 रन बनाए।
दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कप्तान आयुष बदोनी और विकेटकीपर बल्लेबाज रावत के बीच एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दौरान रावत बड़े शॉट्स लगा रहे थे, और बदोनी यह प्रयास कर रहे थे कि स्ट्राइक ज़्यादा से ज़्यादा रावत के पास रहे।
इसके बाद दूसरी पारी में जब यूपी की टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो इशांत ने पहले ही ओवर में पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले करण शर्मा को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के दौरान इशांत ने कुल तीन ओवर किए और 11 रन देकर एक विकेट लिया।
10वें ओवर तक यूपी की टीम ने 81 रन ज़रूर बना लिए थे, लेकिन रिंकू सिंह सहित चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। रिंकू ने पिछले मैच में एक कठिन परिस्थिति से यूपी को जीत दिलाई थी। इस मैच में भी उनसे काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन वह 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बड़ा लक्ष्य और बढ़ता रन रेट यूपी के बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल करता गया, जिसका परिणाम यह रहा कि वे दबाव में बिखर गए। प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी ज़रूर खेली, लेकिन वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था।
दिल्ली की तरफ़ से प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा बदोनी और सुयश शर्मा को दो-दो विकेट मिले। दूसरे सेमीफ़ाइनल में दिल्ली की भिड़ंत मध्य प्रदेश के साथ होगी। वहीं पहले सेमीफ़ाइनल में मुंबई और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने होंगी।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
उत्तर प्रदेश पारी
<1 / 3>

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी

Group A
टीमMWLअंकNRR
एमपी761241.536
बंगाल761241.607
पंजाब752201.570
राजस्थान752202.181
हैदराबाद734121.974
बिहार7258-1.646
मिज़ोरम7164-2.674
मेघालय7070-4.469
Group D
टीमMWLअंकNRR
विदर्भ641181.839
चंडीगढ़642160.224
रेलवेज़632140.741
असम63312-2.213
छत्तीसगढ़623100.746
पुडुचेरी6248-1.474
ओडिशा6146-0.106
Group E
टीमMWLअंकNRR
मुंबई651201.213
आंध्रा651202.526
केरल642160.850
महाराष्ट्र63312-0.154
सर्विसेज़62480.037
गोवा62480.114
नागालैंड6060-4.538