मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

सितंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलेगा अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान का यह 10वां टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा

Hashmatullah Shahidi is mobbed by team-mates after his direct hit took care of Dhananjaya De Silva, Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test, Colombo, 2nd day, February 3, 2024

अफ़ग़ानिस्तान का 2024 में यह तीसरा टेस्ट होगा  •  AFP/Getty Images

सितंबर 2024 में अफ़ग़ानिस्तान, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलेगा। यह एकमात्र टेस्ट भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जो कि अफ़ग़ानिस्तान का घरेलू मैदान भी है।
यह अफ़ग़ानिस्तान का कुल 10वां जबकि 2024 में तीसरा टेस्ट होगा। इसके अलावा यह ग्रेटर नोएडा में भी पहला टेस्ट मैच होगा।
यह टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर के बीच होने की संभावना है। इसके लगभग एक महीने बाद 16 अक्तूबर से न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा शुरू होगा, जहां मेहमान टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इन दोनों सीरीज़ के बीच में न्यूज़ीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज़ खेलने श्रीलंका भी जाएगी, जिनकी तारीखों का ऐलान अभी बाक़ी है।
इसके बाद सिर्फ़ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका ही ऐसी टीमें बचेंगी, जिनके ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान ने टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2021 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में उन्हें एक टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन मानवीय आधार पर (अफ़ग़ानिस्तान का महिला क्रिकेट टीम ना होना) ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
इस साल अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका और आयरलैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दोनों में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल उन्हें बांग्लादेश ने भी हराया था। अफ़ग़ानिस्तान को मार्च 2021 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ UAE में टेस्ट जीत मिली थी। नौ टेस्ट मैचों में अफ़ग़ानिस्तान को तीन मैचों में जीत मिली है।