मैच (24)
ENG vs IND (1)
ENG-W vs IND-W (1)
WI vs AUS (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
GSL (2)
MLC (1)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की सीपीएल में एंट्री तय

क्रिस मॉरिस,अनरिख़ नॉर्खिये, रासी वान दर दुसें और वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर।

Qais Ahmad's spell ripped the heart out of the Superchargers' batting lineup, Northern Superchargers vs Welsh Fire, Men's Hundred, Headingley, July 24, 2021

क़ैस अहमद इस बार सीपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।  •  Getty Images

तीन अफ़ग़ानी खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में फेरबदल के तहत नई टीम में जगह दी गई है जिसमें जमैका तैलवाह के क़ैस अहमद और गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स की जोड़ी नवीन उल हक़ और वक़ार सलामख़ील शामिल हैं। इब्राहिम ज़ादरान और शफ़ीकुल्लाह गफ़री, जिन्हें मूल रूप से मई में पहले तैलवाह और बारबेडोस रॉयल्स के टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो अंतिम एकादश में जगह बनाने में क़ामयाब नहीं हो सके थे।
अमेरिकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद वहां के राजनीतिक हालात काफ़ी ख़राब हैं। ऐसे में यह देखा जाना बाक़ी है कि इन उथल-पुथ भरे हालातों से क्रिकेट कैसे प्रभावित होता है। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ हामिद शिनवारी ने यह कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि खेल पहले की तरह जारी रहेगा।
शिनवारी ने सोमवार को पीटीआई से कहा, "हम कल से अपना कार्यालय शुरू करेंगे और श्रीलंका में होने वाले पाकिस्तान श्रृंखला से पहले चल रहा राष्ट्रीय शिविर भी शासन में बदलाव होने के बाद दो दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो जाएगा।"
ईएसपीएनक्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार नवीन पहले से ही सेंट किट्स में अपने क्वारंटीन पीरियड में हैं। आपको बता दें कि नवीन इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान शुरुआती सूची में शामिल नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी नेशनल टीम के लिए खेल सकते हैं। यह श्रृंखला सितंबर की शुरुआत में हंबनटोटा में शुरू होने वाली है। इस बीच यह भी बात सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, जिन्हें रॉयल्स ने अपने पहली लिस्ट में रखा थे, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से बाहर रहने का विकल्प चुना है। उनकी जगह रॉयल्स ने न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ग्लेन फ़िलिप्स को साइन किया है, जो विटैलिटी ब्लास्ट के साथ-साथ द हंड्रेड में भी अच्छी फ़ॉर्म में हैं।
दक्षिण अफ़्रीका के अनरिख़ नॉर्खिये और रासी वान दर दुसें, जिन्हें मूल रूप से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के द्वारा ड्रॉफ्ट किया गया था लेकिन वो भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। श्रीलंका के लेगस्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी इस टूर्नामेंट में शरीक नहीं हो पाएंगे। ये तीनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे में शामिल होंगे, जो 2 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसका शेड्यूल भी सीपीएल से टकराएगा।
सेंट लूसिया किंग्स ने हालांकि फ़ाफ़ डुप्लेसी को अभी भी अपना कप्तान बनाए रखा है। डुप्लेसी दो महीने पहले पीएसएल के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो उस चोट से पर्याप्त रूप से उबरने में विफल रहने के कारण वो हंड्रेड में भी शामिल नहीं हो पाए थे। अब यह देखना होगा कि वह सीपीएल के लिए फिर से फ़िट होते हैं या नहीं।
ऑलराउंडर इसुरु उदान मौजूदा चैंपियन ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ श्रीलंका की घरेलू श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं टीकेआर में उनके साथ टिम साइफ़र्ट और यासिर शाह शामिल होंगे जो संदीप लामिछाने की जगह लेंगे। साइफ़र्ट को टीकेआर के द्वारा ड्रॉफ्ट किए गए पहले टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन उन्हें सिकंदर रज़ा की गैरमौज़ूदगी में टीम में जगह दी गई है।
रवि बोपारा (पैट्रियट्स), समित पटेल (किंग्स) और जेक लिंटोट (रॉयल्स) की इंग्लैंड तिकड़ी भी सीपीएल में शामिल होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार वे विटैलिटी ब्लास्ट क्वार्टर फाइनल में खेलने के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। 26 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरे सीपीएल की मेजबानी वार्नर पार्क द्वारा की जाएगी। 33 मैच के इस टूर्नामेंट में 50 फीसदी प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी। इस टूर्नामेंट के बाद CPL के बबल में मौजूद खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर और ब्रॉडकास्ट क्रू सीधे UAE में IPL बबल में जा सकते हैं।
टीम
जमैका तैलवाह: आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पॉवेल, हैदर अली, चैडविक वाल्टन, फ़िडेल एडवर्ड्स, क़ैस अहमद , जेसन मोहम्मद, मिगेल प्रिटोरियस, केन्नर लुईस,शमार ब्रूक्स, वीरासम्मी पर्मौल, अबिझाई मानसिंह, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंजी , रयान पर्सौड।
सेंट लूसिया किंग्स: फ़ाफ़ डुप्लेसी, कीमो पॉल, वहाब रियाज, टिम डेविड, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, उस्मान कादिर, समित पटेल, ओबेद मैककॉय, रहकीम कॉर्नवाल, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, जेवेल ग्लेन, केरोन कॉटॉय, जेवर रॉयल। कदीम एलेने, अल्ज़ारी जोसेफ़।
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स : कायरान पोलार्ड, रवि रामपॉल, सुनील नारायण, कॉलिन मुनरो, यासिर शाह, डैरन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खारी पिएर, इसुरु उदान,टीम साइफ़र्ट, एंडरसन फ़िलिप, दिनेश रामदीन, टीयोन वेब्स्टर , अकील हुसैन, जेडेन सील्स, लियोनार्डो जूलियन, अली ख़ान।
सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स: ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, एविन लुईस, फैबियन एलन, रवि बोपारा, पॉल वैन मीकेरेन, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, फवाद अहमद, डेवॉन थॉमस , रायद एमरिट, आसिफ़ अली, कॉलिन अर्चिबॉल्ड , जॉन रस जग्गेसर , डॉमिनिक ड्रेक्स ,जोशुआ दा सिल्वा, माइकाइल लुई।
बारबेडोस रॉयल्स : ग्लेन फ़िलिप्स, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओशेन थॉमस, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आज़म ख़ान, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, एश्ले नर्स, जेकब लिंटॉट, नईम यंग, ​​जॉशुआ बिशप , स्मित पटेल।
गुयाना ऐमज़ॉन वारियर्स: निकोलस पूरन, शोएब मलिक, इमरान ताहिर, शिमरॉन हेटमायर, मोहम्मद हफ़ीज़ , ब्रैंडन किंग, नवीन-उल-हक़, रोमारियो शेफ़र्ड, वक़ार सलामख़ील, चंद्रपॉल हेमराज, ओडीन स्मिथ, नायाल स्मिथ, गुडाकेश मोती,ऐंथनी ब्रैम्ब्ल, केविन सिंक्लेयर , ऐशमीड नेड ।

Deivarayan Muthu is a sub-editor at ESPNcricinfo