मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के जश्न में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

इस मैच का आयोजन 11 से 15 मार्च 2027 के बीच किया जाएगा

Pat Cummins and Ben Stokes at the presentation ceremony, England vs Australia, 3rd Test, 4th day, Headingley, July 9, 2023

IPL ने इस मैच के बारे में अपने सभी फ़्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर 11 से 15 मार्च 2027 के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। IPL ने गुरुवार को सभी फ़्रेंचाइजी को ईमेल के जरिए अगले तीन सीज़न (2025-27) के लिए टूर्नामेंट की विंडो और हर साल विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए इन तारीख़ों का जिक्र किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस अगस्त में इस मैच की घोषणा की थी, जो 1977 के शताब्दी टेस्ट की पुनरावृत्ति होगी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी, जो 1877 में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के अंतर के समान था। यह टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा, जिसने 1877 और 1977 के अन्य ऐतिहासिक टेस्ट की मेज़बानी भी की थी।
2027 का यह टेस्ट IPL सीज़न की शुरुआत के साथ टकराएगा, जिसकी विंडो उस साल 14 मार्च से 30 मई के बीच निर्धारित है। IPL ने सभी फ़्रेंचाइजी को भेजे ईमेल में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी एकमात्र टेस्ट मैच के बाद अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे।
इससे पहले दोनों टीमें ऐशेज़ सीरीज में हिस्सा लेंगी, जो अगले साल 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी और 4 जनवरी 2026 को सिडनी में ख़त्म होगी। 2027 की ऐशेज़ सीरीज़ की मेज़बानी इंग्लैंड करेगा।