दिसंबर-जनवरी में भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
इस दौरे से पहले इंग्लैंड टीम भी भारत का दौरा करेगी
ESPNcricinfo staff
28-Oct-2023
हरमनप्रीत को होगी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कड़े मुकाबले की उम्मीद • Getty Images
दिसंबर 2023- जनवरी 2024 के महीने में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम मल्टी फ़ॉर्मैट सीरीज़ खेलने के लिए भारत आएगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी।
टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा जबकि नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में टी20 खेले जाएंगे। वनडे मैच आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे।
यह सीरीज़ इंग्लैंड के भारत दौरे की समाप्ति के बाद खेली जाएगी। इंगलैंड तीन टी20 मैच मुंबई जबकि टेस्ट मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा। टी20 मुक़ाबले भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे से शुरू होंगे जबकि वनडे दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे।
दोनों ही टेस्ट मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे और चार दिवसीय होंगे। विमेंस क्रिकेट में चार दिवसीय टेस्ट मैच ही चलन में है। हालांकि विमेंस ऐशेज़ में ट्रेंट ब्रिज में पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया था जो कि विमेंस क्रिकेट में ऐसा सिर्फ़ दूसरा मैच ही था। इंगलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच 2014 के बाद भारत में पहला टेस्ट मैच होगा।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद से ही भारत के घरेलू मैच मुंबई और उसके आसपास ही खेले गए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग के मुक़ाबले भी मुंबई और नवी मुंबई के स्टेडियम में खेले गए थे। इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ बतौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोच अमोल मजूमदार के लिए पहली सीरीज़ होगी।