शांतो होंगे आख़िरी वनडे में बांग्लादेश के कप्तान
विश्व कप दल के कुछ खिलाड़ियों को आराम, वहीं मुशफ़िकुर, मिराज़, तस्कीन और शोरिफ़ुल की वापसी
शांतो एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के सर्वाधिक स्कोरर थे • Associated Press
शांतो के अलावा स्क्वॉड में मुशफ़िकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज़, तस्कीन अहमद और शोरिफ़ुल इस्लाम की भी वापसी हुई है। सौम्य सरकार, नुरुल हसन और ख़ालिद अहमद को बाहर जाना पड़ा है।
शांतो श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में बांग्लादेश के सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी से पीड़ित हुए थे। यह उस चोट के बाद उनका पहला मैच होगा। बाक़ी के चार खिलाड़ियों को एशिया कप के बाद, विश्व कप पर नज़र रखते हुए, विश्राम दिया गया था।
ऐसा समझा जा रहा है कि लिटन अभी भी पिछले दिनों हुए वायरल फ़ीवर के चलते थकान महसूस कर रहे हैं। तमीम भी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए एक पीठ की चोट से उबरकर खेले थे और दूसरे मुक़ाबले के बाद माना था कि वह अब भी थोड़ा दर्द का अनुभव कर रहे हैं।
फ़िलहाल सीरीज़ में मेहमानों की 1-0 की बढ़त है। पहला मैच रद्द होने के बाद उन्होंने दूसरा मुक़ाबला आसानी से जीता था।
बांग्लादेश स्क्वॉड: नाजमुल हुसैन शांतो, तंज़िद हसन, ज़ाकिर हसन, अनामुल हक़, तौहीद हृदोय, महमूदउल्लाह, मुशफ़िकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज़, महेदी हसन, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफ़ुल इस्लाम, हसन महमूद और रिशाद हुसैन
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है