BBL ने ख़ारिज़ की करन की अपील, चार मैचों का प्रतिबंध जारी
ऑलराउंंडर को अपने बर्ताव का पछतावा है लेकिन अंपायर की ओर दौड़ने का इरादा नहीं था
एलेक्स मैल्कम
24-Dec-2023
टॉम करन पर लगा है चार मैच का प्रतिबंध • Getty Images
BBL ने अंपायर को डराने-धमकाने के लिए टॉम करन पर लगे चार मैचों के प्रतिबंध को हटाने की अपील को ख़ारिज़ कर दिया है और सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर ने कहा है कि उन्होंने मैच अधिकारी मुहम्मद कु़रेशी के प्रति जिस तरह का व्यवहार किया, उसके लिए उन्हें गहरा अफ़सोस है।
लाउंसेस्टन में 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के ख़िलाफ़ सिक्सर्स के मैच से पहले एक घटना पर सीए की आचार संहिता के तहत लेवल तीन के अपराध का दोषी पाए जाने के बाद करन को चार BBL मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने फै़सले के ख़िलाफ़ अपील करते हुए कहा कि उन्हें प्रतिबंध को समझने में दिक्कत आ रही है।
लेकिन BBL ने पुष्टि की कि करन की अपील रविवार को ख़ारिज़ कर दी गई थी और प्रतिबंध बरक़रार रहेगा, जिसका मतलब है कि ऑलराउंडर मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के ख़िलाफ़ सिक्सर्स के अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे, वह पहले ही शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स से हार गए थे। करन 3 जनवरी को ब्रिसबेन हीट के साथ होने वाले मुक़ाबले के लिए फिर से उपलब्ध होंगे।
BBL के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा कि अपील प्रक्रिया में करन के पश्चाताप को स्वीकार कर लिया गया है लेकिन अंपायरों के प्रति सम्मान अनिवार्य है।
डॉब्सन ने कहा, "अंपायर क्रिकेट की जीवनधारा का हिस्सा हैं और यह जरूरी है कि खेल के सभी स्तरों पर खिलाड़ियों द्वारा उनका सम्मान किया जाए और उनकी सराहना की जाए। हम अपील के बाद टॉम द्वारा दिखाए गए पश्चाताप को स्वीकार करते हैं और उन्हें सिक्सर्स के रंग में वापस देखने के लिए उत्सुक हैं।"
सिक्सर्स ने एक लंबा बयान जारी किया जिसमें करन ने अपने कृत्य पर खे़द व्यक्त किया।
करन ने कहा, "मेरे पास अपने कृत्य और 11 दिसंबर को लाउंसेस्टन में हुई घटना पर विचार करने के लिए बहुत समय है।"
"अपने एक दशक लंबे पेशेवर करियर के दौरान मैंने हमेशा मैच अधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण और सम्मानजनक संबंध रखने की कोशिश की है।"
"घटना के क्षण तक, 11 दिसंबर को अंपायर कु़रेशी के साथ मेरी बातचीत मेरे बाक़ी पेशेवर करियर के अनुरूप ही शुरू हुई, जब वह चेंजरूम में बल्लों को मापने के अपने कर्तव्यों के दौरान काम कर रहे थे, तो हमने हंसी-मज़ाक किया।"
"प्रत्येक मैच के लिए मेरी तैयारी गहन रूप से व्यवस्थित होती है और वार्मअप के दौरान मेरा ध्यान गहन होता है। मेरी तैयारी का एक हिस्सा दौड़ना और उस विशेष सतह पर अपनी दौड़ का आकलन करना है। मैंने हर मैच से पहले ऐसा किया है और मेरे लिए यह हर मैच के लिए मेरी दिनचर्या का हिस्सा है।
"प्रत्येक मैच के लिए मेरी तैयारी गहन रूप से व्यवस्थित होती है और वार्मअप के दौरान मेरा ध्यान गहन होता है। मेरी तैयारी का एक हिस्सा दौड़ना और उस विशेष सतह पर अपनी दौड़ का आकलन करना है। मैंने हर मैच से पहले ऐसा किया है और मेरे लिए यह हर मैच के लिए मेरी दिनचर्या का हिस्सा है।"
"अंपायर कुरेशी के साथ बातचीत ने मुझे उस समय आश्चर्यचकित कर दिया जब मैं मैच से पहले अपनी दिनचर्या पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहा था। मुझे उस गतिरोध की उम्मीद नहीं थी।"
"जिस तरह से मैंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसके परिणामस्वरूप अंपायर कु़रेशी, सिडनी सिक्सर्स और मुझ पर व्यक्तिगत रूप से जो प्रभाव पड़ा, उस पर मुझे गहरा अफ़सोस है।"
"मेरा इरादा हमेशा अंपायर कु़रेशी के दाहिनी ओर मुड़ने का था, उसी तरह जैसे दूसरे छोर पर मेरा रन अप था। मैंने कभी उनसे टकराने के बारे में नहीं सोचा था और यह भी कभी नहीं सोचा था कि वह सोचेंगे कि यही मेरा इरादा था। हालांकि, विचार करने पर मुझे अपने रन अप को लगभग एक मीटर की दूरी पर अपनी बायीं ओर रखना चाहिए था। यदि स्थिति दोबारा उत्पन्न हुई तो मैं ऐसा नहीं करूंगा और मुझे खे़द है।"
"दूरदर्शिता को देखते हुए मैं मैच के दौरान अंपायर कु़रेशी से बातचीत कर सकता था, उनका दृष्टिकोण सुन सकता था। मुझे ऐसा नहीं कर पाने का अफ़सोस है।"
"मुझे वास्तव में खे़द है कि मैंने अंपायर कु़रेशी के निर्देशन में अपने रन अप का अभ्यास जारी रखने का फै़सला किया और उन्होंने कभी सोचा कि मैंने उनके साथ शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की।"
"मैं सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं जिससे उन पर प्रभाव पड़ा है और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में मेरा समर्थन किया है, विशेष रूप से हन्ना बार्न्स, ग्रेग मेल, रचेल हेन्स और सिक्सर्स के सभी खिलाड़ियों और कर्मचारी।"
"मैं अपने साथियों के साथ फिर से जुड़ने और 3 जनवरी को कॉफ़्स हार्बर में मैदान पर लौटने का इंतज़ार कर रहा हूं।"
सिडनी सिक्सर्स की प्रमुख रचेल हेन्स ने प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील करने के अपने क्लब के फै़सले का बचाव किया लेकिन परिणाम को स्वीकार किया।
एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।