2025 की चैंपियस ट्रॉफ़ी को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। BCCI ने PCB द्वारा प्रस्तावित ट्रॉफ़ी टूर को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के उस विवादित इलाके में ले जाने का विरोध किया है, जिसे भारत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), जबकि पाकिस्तान, आज़ाद कश्मीर कहता है। PCB के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर को इस विवादित क्षेत्र की राजधानी मुज़फ्फ़राबाद ले जाया जाएगा।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार BCCI ने इस बाबत शुक्रवार को ICC से अपनी आपत्ति जता दी है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि BCCI ने यह आपत्ति लिखित दी है या मौखिक। गुरूवार को ही PCB ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रॉफ़ी टूर का कार्यक्रम जारी किया था।
PCB के इस पोस्ट पर ICC भी आश्चर्यचकित है क्योंकि यह एक ICC टूर्नामेंट है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम की घोषणा सामान्यतया ICC के द्वारा ही होती है।
PCB के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार ट्रॉफ़ी टूर 16 नवंबर को शुरू होगा, लेकिन BCCI की आपत्ति के बाद अब इसको टाला भी जा सकता है। इस ट्रॉफ़ी टूर में विवादित जगह के अलावा लाहौर, कराची और रावलपिंडी का नाम भी शामिल है, जो इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह की शुरुआत में BCCI ने ICC को बताया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए
पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी क्योंकि भारत की सरकार ने राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दी है। हालांकि PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने
हाइब्रिड मॉडल अपनाने की किसी भी संभावना से इनकार किया था।
आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होना है, लेकिन ICC ने अभी इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं किया है।