मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

24 नवंबर को भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ेंगे रोहित

भारतीय कप्‍तान एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्‍ट से पहले कैनबरा में दो दिन का टूर गेम खेलेंगे

Rohit Sharma has his thinking cap on, India vs Bangladesh, 2nd Test, Kanpur, 4th day, September 30, 2024

24 नवंबर को टीम इंडिया से जुड़ेंगे रोहित शर्मा  •  AFP/Getty Images

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे और 30 नवंबर से कैनबरा में होने वाले दो दिन के डे-नाइट टूर गेम में खेलेंगे। यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्‍ट से पहले कैनबरा में खेला जाएगा। भारतीय कप्‍तान पर्थ में होने वाले पहले टेस्‍ट मैच के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं क्‍योंकि वह अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म की वजह से भारत में ही रूक गए थे।
रोहित की अनुपस्थिति में उप कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ऑप्‍टस स्‍टेडियम में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह ने पहले टेस्‍ट से एक दिन पहले हुई पत्रकार वार्ता में कहा, "मैंने रोहित से बात कर ली है, लेकिन टीम की कप्‍तानी करने के पहले मैं थोड़ा स्‍पष्‍टता चाहता था।"
रोहित का टीम में आना एक बूस्‍ट की तरह है, जहां पहले टेस्‍ट में भारत कुछ नए खिलाड़‍ियों के साथ उतर रहा है। दो दिन का पिंक बॉल मैच प्रधानमंत्री XI के ख़‍िलाफ़ मनुका ओवल में खेला जाएगा, जहां पर रोहित और अन्‍य भारतीय टीम को आगामी मैचों की तैयारी करने का मौक़ा मिलेगा।
पिछले दो सीज़न में प्रधानमंत्री XI ने 2022 में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ चार दिन का डे-नाइट मैच खेला था, जबकि 2023 में पाकिस्‍तान को लिमिटेड ओवर मैच मिले थे, लेकिन भारत को केवल दो दिन का मैच मिला है।
रोहित यहां पर फ़ॉर्म भी तलाशने की कोशिश करेंगे क्‍योंकि न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ हाल में हुई घरेलू सीरीज़ में उन्‍होंने छह पारियों में 15.16 की औसत से मात्र 91 रन बनाए थे।
भारत ने मार्च 2022 में पिछली बार बेंगलुरु में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ डे-नाइट टेस्‍ट खेला था, जिसको उन्‍होंने 238 रनों से जीता था। भारत ने जब एडिलेड में पिछला डे-नाइट टेस्‍ट खेला था तो वे दूसरी पारी में 36 रनों पर ढेर हो गए थे, जिसके बाद उन्‍होंने ज़बरदस्‍त वापसी की और 2-1 से सीरीज़ जीती।