मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बना सबसे अधिक दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड

इस टेस्ट को देखने के लिए पांचों दिन कुल मिलाकर 373,691 दर्शक आए, जिससे 1937 का रिकॉर्ड टूटा

A record total attendance at the MCG, Australia vs India, 4th Test, Melbourne, ICC World Test Championship, Day 5, December 30, 2024

MCG में रिकॉर्ड लोगों ने देखा बॉक्सिंग डे टेस्ट  •  Getty Images

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचों दिन कुल मिलाकर 373,691 दर्शकों ने मैच को देखा, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। मेलबर्न के इसी ग्राउंड में 1937 में 350,534 दर्शकों ने टेस्ट मैच देखा था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि मैच के आख़िरी दिन सोमवार को कुल 74,362 दर्शक आए। इसका मतलब यह है कि इस मैच ने जनवरी 1937 में हुए उस मैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब सर डॉन ब्रैडमैन की टीम इंग्लैंड से भिड़ी थी।
इस टेस्ट के पहले दिन 87,242, दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073, चौथे दिन 43,867 और पांचवें दिन 74,362 दर्शक आए।ऐसा बहुत कम ही होता है, जब पांचवें दिन, चौथे दिन से अधिक दर्शक टेस्ट मैच के लिए आए, लेकिन मैच के पांचवें दिन में पहुंचने और रोमांचक होने के कारण ऐसा भी हुआ।
2022 T20 विश्व कप के दौरान मेलबर्न में ही हुए भारत-पाकिस्तान मैच में कुल 90,293 दर्शक आए थे।

ऐलेक्स मैल्कॉम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं