भारत के ख़िलाफ़ टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए श्रीलंका ने की 25-सदस्यीय टीम की घोषणा
भानुका राजपक्ष को श्रीलंका के टी20 और वनडे टीम में जगह, दसून शनका दोनों फ़ॉर्मेट के कप्तान
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Jul-2021
धनंजय डिसिल्वा को उपकप्तान बनाया गया है • Getty Images
इस महीने की शुरुआत में अनुबंध के उल्लंघन के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा वित्तीय रूप से दंडित किए गए भानुका राजपक्ष को 25 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। वहीं बल्लेबाज़ लाहिरू उदारा और तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर ईशान जयरत्ने इस टीम में नए खिलाड़ी हैं।
चोट से वापसी कर रहे लाहिरू कुमारा और कसुन रजिता को भी टीम में शामिल किया गया है। निलंबन या चोट के कारण टीम के प्रमुख चार बल्लेबाज़ - दनुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, निरोशन दिकवेला और कुसल परेरा चयन के लिए अनुपलब्ध थे।
कंधे की चोट के कारण बाहर चल रहे कुसल परेरा की जगह दसून शनका दोनों फ़ॉर्मेट के कप्तान होंगे, जबकि धनंजय डिसिल्वा को उपकप्तान बनाया गया है।
बिनुरा फ़र्नांडो के वनडे सीरीज़ के लिए फ़िट होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन वह टी20 सीरीज खेल सकते हैं। इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। वहीं कुसल परेरा की जगह मिनोद भानुका विकेटकीपर के रूप में शामिल हुए हैं।
यह श्रीलंका का बहुत कम अनुभवी टीम है, जिसमें धनंजय डिसिल्वा के नाम सबसे अधिक 50 वनडे कैप हैं। इसकी तुलना में भारत के कप्तान शिखर धवन ने 142 वनडे मैच खेले हैं।
श्रीलंका ने इस साल खेली गई अपनी तीनों एकदिवसीय श्रृंखला गंवाई है। वेस्टइंडीज़ से उसे 3-0, बांग्लादेश से 2-1 और इंग्लैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टी20 में भी उन्होंने अपने पिछले 13 मैचों में से 12 गवाएं हैं।
टीम: दसुन शनका (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फ़र्नांडो, भानुका राजपक्ष, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, लक्षन संडकैन, अकिला धनंजय, शिरन फ़र्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फ़र्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरू उदान