कुंबले: 'कोहली ख़ुद पर डाल रहे अधिक दबाव, उन्हें चिंतामुक्त रहने की जरूरत'
स्पिनर्स के ख़िलाफ़ रन बनाने के लिए बहुत अधिक प्रयास के कारण मुश्किल में फंस रहे हैं कोहली
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Feb-2025
भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली बहुत अधिक प्रयास कर रहे हैं जिसकी वजह से ख़राब फ़ॉर्म के बीच उनके लिए चीज़ें और भी मुश्किल होती जा रही हैं। 2023 वनडे विश्व कप के बाद से खेली छह वनडे पारियों में कोहली के बल्ले से केवल 137 रन निकले हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है।चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2025 में भारत के पहले मुक़ाबले में कोहली ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 38 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और फिर लेग स्पिनर रिशाद हुसैन का शिकार बन गए।
कुंबले ने ESPNCricinfo मैच डे पर कहा, "ख़राब दौर से गुज़रते हुए ख़ास तौर से सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में इतने लंबे समय तक उन्हें ऐसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे लगता है कि वो बहुत अधिक प्रयास कर रहे हैं।"
"आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले भी ऐसा कर चुके हैं और हर कोई आपकी ओर देखता है और कहता है कि ये वो व्यक्ति है जो खेल को हमसे दूर ले जाएगा और ये टीम में महत्वपूर्ण है। जब आपके ऊपर इस तरह का दबाव और आपसे इस तरह की उम्मीदें होती हैं तो अचानक आप और कई सारी चीज़ों को अहमियत देने लगते हैं और बहुत अधिक प्रयास करने लगते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो आप रिलैक्स नहीं होते हैं"
"मुझे लगता है कि वह बहुत अधिक चीज़ें करना चाह रहे हैं। जिस तरह से उनकी पारी चल रही है उसमें आप इसे देख सकते हैं। उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। रोहित खुलकर इसलिए खेलते हैं क्योंकि टीम के पास काफ़ी बल्लेबाज़ी है और सबकी फ़ॉर्म अच्छी है। विराट को भी इसी तरह बिना किसी चिंता के खेलना चाहिए।"
पिछले छह मौक़ों पर कोहली स्पिनर्स का शिकार बने हैं और इनमें से पांच बार लेग स्पिनर ने उन्हें आउट किया है। कुंबले के हिसाब से गेंद को खेलने की जगह बहुत अधिक कोशिश करने का ये परिणाम हो रहा है।
"ऐसी सतह पर स्पिन के ख़िलाफ़ शुरुआत करने के लिए आपके पास बहुत अधिक आत्मविश्वास होना चाहिए। जब वो फ़ॉर्म में होते हैं तो स्पिन के ख़िलाफ़ बहुत अच्छा खेलते हैं। जब वो केवल सिंगल्स लेने की कोशिश करते हैं तो उनके लिए आसानी होती है। अब वह रन बनाने के लिए बहुत अधिक कोशिश कर रहे हैं।"