मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

डुप्‍लेसी और फ़्लेमिंग होंगे जोहैनेसबर्ग सुपर किंग्‍स के कप्‍तान और कोच

फ़्लेमिंग के अलावा सिमंस और मोर्केल भी सीएसए टी20 लीग में फ़्रैंचाइज़ी के कोचिंग स्‍टाफ़ में शामिल

Stephen Fleming and Faf du Plessis discuss plans, Dubai, October 4, 2020

एक बार दोबारा रणनीति बनाएंगे फ़्लेमिंग और डुप्‍लेसी  •  BCCI

अगले साल खेले जाने वाली सीएसए टी20 लीग में फ़ाफ़ डुप्‍लेसी जोहैनेसबर्ग सुपर किंग्‍स के कप्‍तान होंगे। फ़्रैंचाइज़ी ने उन्‍हें पांच सीधे करार के तहत 2.8 करोड़ (375,000 डॉलर) में शामिल किया था। यह फ़्रैंचाइज़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स स्‍पोर्ट्स लिमिटेड ने खरीदी है, जो आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के भी मालिक हैं। फ़्रैंचाइज़ी ने 3.17 करोड़ (400,000 डॉलर) में मोईन अली को भी टीम में शामिल किया है।
डुप्‍लेसी ने 2011 से 2015 और 2018 से 2021 के बीच दो अलग अलग जुड़ाव पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए 100 मैच खेले हैं। मोईन भी 2021 से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेल रहे हैं।
जोहैनेसबर्ग फ़्रैंचाइज़ी ने इसके अलावा चेन्‍नई के 2022 के खिलाड़‍ियों में श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर महीश थीक्षना को 1.58 करोड़ (200,000 डॉलर) में खरीदा है। इसके अलावा उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज़ के ऑलराउंडर रोमारियो शेफ़र्ड 1.39 करोड़ (175,000 डॉलर) और साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ गेराल्‍ड कोट्ज़ी 39 लाख (50,000 डॉलर) में खरीदा है।
डुप्‍लेसी, मोईन और थीक्षना के अलावा कोचिंग स्‍टाफ़ में भी कई पुराने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के आदमी है। स्‍टीवन फ़्लेमिंग जोहैनेसबर्ग के मुख्‍य कोच होंगे, जबकि एरिक सिमंस टीम के सहायक कोच होंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि फ़्रैंचाइज़ी कोचिंग स्‍टाफ़ में साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एल्‍बी मोर्केल को भी शामिल करने जा रही है। मोर्केल 2008 से 2013 के बीच खिलाड़ी के तौर पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा रहे और 2010 व 2011 में आईपीए खिताब जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रहे।
छह फ़्रैंचाइज़ी को 30 मारक्‍यू खिलाड़‍ियों में से सीधे खिलाड़‍ियों को साइन करने दिया गया था। यह प्रक्रिया हाल ह में पूरी हुई है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट के मुताबिक मारक्‍यू लिस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाड़‍ियों का दबदबा रहा जहां जॉस बटलर और लियम लिविंगस्‍टन दोनों को आधा मिलियन डॉलर के करीब रकम मिली।
मोईन इस सूची में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, हालांकि अभी यह भी साफ़ नहीं है कि वह सीएसए की लीग में खेलेंगे या यूएई की आईएलटी20 में, दोनों ही लीग जनवरी और फ़रवरी में होनी है।
सभी फ़्रैंचाइज़ी को 17 खिलाड़ियों की टीम बनाने की अनुमति है, जहां सभी फ़्रैंचाइज़ी ने डायरेक्‍ट साइन करने वाले खिलाड़‍ियों की घोषणा कर दी है। सभी टीम अपने बाकी 12 खिलाड़ी 20 सितंबर को होने वाली नीलामी में पूरा करेंगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।