मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

देवजीत सैकिया बनेंगे BCCI के नए सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष

12 जनवरी को करेंगे पदभार ग्रहण, दोनों के ख़िलाफ़ नहीं उतरा कोई प्रत्याशी

PTI
07-Jan-2025
Roger Binny, Arun Dhumal, Rajeev Shukla, Devajit Saikia, Jay Shah look on during the auction, Mumbai, February 13, 2023

देवजीत सैकिया (सबसे बाएं) पहले से ही BCCI में अंतरिम सचिव की ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं  •  BCCI

देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव होंगे। वह निवर्तमान सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जो अब ICC के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष बनेंगे। दोनों 12 जनवरी को पदभार संभालेंगे।
दोनों के ख़िलाफ़ मंगलवार को दिए गए डेडलाइन तक कोई भी प्रत्याशी नहीं उतरा, इसलिए दोनों निर्विरोध यह पद संभालेंगे।
BCCI के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती ने उम्मीदवारों की यह सूची तैयार की है।
इन दोनों पदों के लिए नामांकन भरने की आख़िरी तारीख़ पिछले सप्ताह समाप्त हुई थी, जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख़ मंगलवार दोपहर दो बजे तक थी।
चूंकि इन दोनों प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ ना कोई प्रत्याशी उतरा और ना ही किसी ने नामांकन वापस लिया, इसलिए मंगलवार शाम 5 बजे को प्रकाशित उम्मीदवारों की सूची में सिर्फ़ इन दोनों उम्मीदवारों का ही नाम था।
औपचारिक चुनाव 12 जनवरी को होंगे और परिणाम भी उसी दिन घोषित होगा।
सैकिया पहले से ही BCCI के अंतरिम सचिव की ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं, वहीं भाटिया, आशीष शेलार की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद ग्रहण किया है।