मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी: मूरासिंह की धारदार गेंदबाज़ी से बैकफ़ुट पर सेंट्रल ज़ोन, आवेश ने भी किया काउंटर अटैक

नॉर्थ ज़ोन की तरफ़ से ध्रुव शौरी का शानदार शतक, निशांत ने भी किया प्रभावित

Avesh Khan leaps in celebration, Himachal Pradesh v Madhya Pradesh, Ranji Trophy 2019-20, 3rd day, Dharamsala, January 5, 2019

आवेश ख़ान ने दिन के अंतिम समय में ईस्ट ज़ोन को दिए दो झटके  •  Shailesh Bhatnagar

ईस्ट ज़ोन 2 विकेट पर 32 रन (घरामी 19*, नदीम 6*, आवेश 2-13) सेंट्रल ज़ोन 182 रन (रिंकू 38, मूरासिंह 5-42, शाहबाज़ अहमद 2-42)
त्रिपुरा के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज मणिसंकर मूरासिंह ने ईस्ट ज़ोन के लिए 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे ईस्ट ज़ोन की टीम सेंट्रल ज़ोन को सिर्फ़ 182 रन पर समेटने में क़ामयाब रही। दलीप ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल में एक समय पर सेंट्रल ज़ोन की टीम 149 रन पर पांच विकेट गंवा कर खेल रही थी लेकिन इसके बाद मध्य क्रम और नीचले क्रम के की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से बिखर गई और उन्होंने सिर्फ़ 35 रनों के अंदर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इन पांच विकेटों में से चार विकेट मूरा सिंह को मिले।
सेंट्रल ज़ोन की तरफ़ से पहले छह बल्लेबाज़ों बढ़िया शुरुआत मिला था, लेकिन उनमें से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया। 86 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह और उपेंद्र यादव के बीच 61 रनों की अच्छी साझेदारी हुई थी लेकिन इससे पहले की यह जोड़ी कोई बड़ा अंतर पैदा कर सके मूरासिंह ने उपेंद्र को आउट कर दिया। इसके बाद शाहबाज़ अहमद ने भी रिंकू और शुभम शर्मा को आउट कर के सेंट्रल ज़ोन को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
हालांकि कम स्कोर पर आउट होने के बाद आवेश ख़ान ने ईस्ट ज़ोन को शुरुआत में ही दो झटके देकर इस मैच में सेंट्रल ज़ोन की उम्मीदों को बरकरार रखा है। आवेश ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर अभिमन्यु ईश्वरन को पगबाधा आउट किया और उसके बाद शांतनु मिश्रा भी उन्होंने छह के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। सेंट्रल ज़ोन की टीम ने पहले दिन कुल 12 ओवर की गेंदबाज़ी की, उसमें से आवेश ने कुल छह ओवर डाले और 13 रन देकर दो विकेट लिए। ईस्ट ज़ोन पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 32 के स्कोर पर दो विकेट गंवा कर खेल रही थी।
ध्रुव और सिंधु की पारियों से मज़बूत स्थिति में नॉर्थ ज़ोन
नॉर्थ ज़ोन 6 विकेट पर 306 (ध्रुव 135, सिंधु 76*, सिंघा 2-48, जोतिन 2-53) बनाम नॉर्थ ईस्ट ज़ोन
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ ध्रुव शौरी के 135 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत पहले दिन सेंट्रल ज़ोन की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने भी बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और दिन का खेल ख़त्म होने तक वे छह विकेट के नुक़सान पर 306 रन बना चुके थे।
एक समय नॉर्थ ज़ोन ने 162 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि हरियाणा के युवा ऑलराउंडर निशांत सिंधु 76 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी इस पारी के कारण नॉर्थ ज़ोन आराम से एक अच्छी स्थिति में पहुंच गई।
ध्रुव ने अपने पारी के दौरान कुल 211 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण साझेदारियों का भी हिस्सा रहे। पहले उन्होंने प्रशांत चोपड़ा के साथ 80 रनों की साझेदारी की। हालांकि दो गेंदों के भीतर अंकित कलसी और प्रशांत को विकेट फ‍िरोइजम सिंह ने अपनी टीम को वापसी कराने का प्रयास ज़रूर कराया लेकिन उसके बाद प्रभसिमरण सिंह और ध्रुव के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई और फिर ध्रुव ने सिंधु के साथ पांचवें विकेट लिए 80 रनों की साझेदारी की।
उसके बाद किशन सांघा ने तीन गेंदों के अंदर ध्रुव और जयंत यादव का विकेट निकाल कर एक बार फिर से नॉर्थ ज़ोन पीछे धकेलने का प्रयास किया लेकिन सिंधु दिन के अंत तक विकेट पर टिके रहे और उन्होंने पुलकित नारंग के साथ 64 रनों की साझेदारी की।

हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।