मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

दिनेश कार्तिक SA20 में खेलेंगे

वह SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

A creative Dinesh Karthik tries the scoop, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2024, Bengaluru, May 18, 2024

BCCI

दिनेश कार्तिक SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि कार्तिक SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे। SA20 इस बार 9 जनवरी से आयोजित किया जाएगा।
इसी साल जून में कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के दिन संन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद SA20 कार्तिक का पहला टूर्नामेंट होगा। कार्तिक ने भारत के लिए 180 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आख़िरी IPL सीज़न 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेला था। RCB की टीम ने उन्हें 2025 के IPL सीज़न के लिए मेंटॉर और बल्लेबाज़ी कोच के रूप में साइन किया है।
रॉयल्स फ़्रैंचाइज़ी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कार्तिक का टीम में स्वागत करते हुए कहा, "दिनेश आधुनिक भारतीय सीमित ओवर के एक महान खिलाड़ी हैं और उनके अपार अनुभव से हमारी टीम को बहुत मदद मिलेगी।"
वहीं कार्तिक ने इस अवसर पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, "साउथ अफ़्रीका में मेरी बहुत ही अच्छी यादें रही हैं और मेरे सामने जब यह मौक़ा आया तो मैं मना नहीं कर सका। मैं प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए उत्साहित हूं।"
T20 सर्किट में कार्तिक को उनके साथियों और क्रिकेट के कई विशेषज्ञों के द्वारा काफ़ी ऊंचा आंका जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कार्तिक के पास T20 फ़ॉर्मैट का काफ़ी अनुभव है। कार्तिक वर्तमान में स्काई स्पोर्ट्स के लिए द हंड्रेड की कमेंट्री कर रहे हैं।
कार्तिक ने अब तक कुल 401 T20 मैच खेले हैं। IPL में वह कोलकाता नाइट राइडर्स सहित छह टीमों का हिस्सा रहे हैं। कार्तिक IPL में सबसे फ़िट खिलाड़ियों में से एक थे। वह पूरे 17 सीज़न में सिर्फ़ दो ही मैच में अनुपस्थित रहे थे।
BCCI के द्वारा केवल रिटायर भारतीय खिलाड़ियों को ही विदेशी T20 लीग में खेलने की अनुमति है। पिछले साल पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू CPL में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले थे, जबकि रॉबिन उथप्पा और युसूफ़ पठान 2023 ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेले थे। दो साल पहले सुरेश रैना ने भी दुबई T10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
पिछले हफ़्ते नए सीज़न से पहले पार्ल रॉयल्स ने अपने रिटेंशन की घोषणा की थी, जिसमें कप्तान डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और एंडिले फ़ेहलुकवायो शामिल थे। रॉयल्स की टीम पिछले SA20 संस्करण के क्वालीफ़ायर में पहुंची थी, लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसमें जोहैन्सबर्ग सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ एलिमिनेटर में नौ विकेट से क़रारी हार भी शामिल थी।
SA20 का तीसरा सीज़न जनवरी 2025 में शुरू होगा।
पार्ल रॉयल्स की टीम
डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फ़ोर्टेन, एंडिले फ़ेहलुकवायो, दिनेश कार्तिक, मिचेल वैन बुरेन, कोडी युसुफ़, केथ डुडगेयोन, नक़ाबा पीट, वेना मफ़ाका, ह्वेन ड्री प्रिटोरियस, दायन गेलियन