मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पांचवें टेस्ट के रद्द होने पर किसने क्या कहा?

मार्क बुचर के अनुसार यह फ़ैसला काफ़ी समस्याओं को हल ज़रूर कर रहा है, लेकिन इससे बहुत सारी नई समस्याएं भी पैदा हो गई हैं

The message on the scoreboard after the fifth Test was called off, England vs India, 5th Test, Manchester, 1st day, September 10, 2021

टॉस के कुछ घंटों पहले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया  •  PA Photos/Getty Images

मेहमान टीम में कोविड-19 के और मामले सामने आने की आशंका से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। इस फ़ैसले पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी रोमांचक सीरीज़ को इस अंदाज़ में अपने अंजाम पर पहुंचता देख उन्हें बुरा लग रहा है।
टॉस के कुछ घंटों पहले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया, जब भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने दल में कोविड-19 फैलने की चिंता जताई थी। गुरुवार को भारतीय टीम के असिस्टेंट फ़िज़ियो योगेश परमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मेहमान दल को अपने कमरों में ही रहने की हिदायत दी गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट को रद्द करने के फ़ैसले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "यह बहुत शर्म की बात है क्योंकि यह एक अद्भुत सीरीज़ साबित हो रही थी।"
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबीज़ केविन पीटरसन ने कहा कि टेस्ट नहीं खेलने के फ़ैसले को लेकर भारतीय टीम की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड-19 के डर के कारण इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीका का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था, जिससे साउथ अफ़्रीका क्रिकेट को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था। इसलिए किसी पर उंगलियां ना उठाई जाए तो बेहतर होगा।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, "भारत ने इंग्लिश क्रिकेट को निराश किया है!! और इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीकी क्रिकेट को निराश किया था।"
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ मार्क बुचर के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दूसरा चरण भी इस फ़ैसले के पीछे एक कारण हो सकता है।
उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स को बताया, "आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाला है और इस टेस्ट मैच को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाने से उस टूर्नामेंट पर असर पड़ सकता था। अगर कोई भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया जाता, तो उसे 10 दिनों के लिए क्वारंटीन से गुज़रना पड़ता और उसके बाद ही उसे इंग्लैंड से बाहर जाने की अनुमति मिलती।"
बुचर ने आगे कहा, "कल रात हमें पता चला कि कुछ समस्या हो सकती है और टेस्ट मैच को रद्द करने की भी बात की जा रही है। हम जानते हैं कि यह फ़ैसला काफ़ी समस्याओं को हल ज़रूर करता है, लेकिन इससे बहुत सारी नई समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं।"
विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा कि अंततः सही फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मैच में शामिल सभी लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। हम आशा करते हैं कि हर कोई सुरक्षित है।" पंजाब किंग्स ने भी इसे दु:खद बताया है।

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।