इंग्लैंड-भारत सीरीज़ से होगा दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़
जीत पर टीमों को 12, ड्रॉ पर चार और टाई पर छह अंक मिलेंगे।
WTC 2 में इंग्लैंड को सबसे अधिक 21 और भारत को 19 मैच खेलने हैं। • Getty Images
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं। हिंदी अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।
