मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

जानिए इस बार कितना अलग है SA20?

प्लेऑफ़ होगा या सेमीफ़ाइनल? क्या IPL की तरह ही इम्पैक्ट प्लेयर का होगा प्रावधान?

The six SA20 team captains and league commissioner Graeme Smith pose with the trophy, Cape Town, January 9, 2024

SA20 की ट्रॉफ़ी के साथ तमाम कप्तान  •  Sportzpics

बुधवार को SA20 के दूसरे सीज़न की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच सनराइज़र्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच क़ेबरहा में खेला जाएगा। ऐसे में एक नज़र इस टूर्नामेंट की रूपरेखा और तमाम उन पहलुओं पर डालते हैं जो आप जानना चाहते हैं।
पहले सीज़न में क्या हुआ था?
मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी की टीम MI केपटाउन अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। डरबन सुपर जायंट्स (DSG) और सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के बीच अंक तालिका में संघर्ष चला था। दोनों ही टीमों ने बराबर अंक पर अंक तालिका को समाप्त किया था। लेकिन DSG नेट रन रेट के मामले में पिछड़ गई थी।
जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने अपने अंतिम पांच मैचों में से चार मैच जीत लिए थे और वह लीग स्टेज में हावी रहने वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स के ठीक पीछे दूसरे नंबर पर थे। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 10 में से सात मैच जीते थे। हालांकि उम्मीदों के विपरीत सनराइज़र्स ने नॉकआउट में JSK और कैपिटल्स दोनों को हरा दिया था और वह पहले सीज़न के विजेता बने थे।
दूसरे सीज़न में क्या बदलाव किए गए हैं?
टूर्नामेंट के प्रारूप में कोई ख़ास बदलाव नहीं किए गए हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी सभी टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ घर पर और बाहर कुल दो मैच खेलेंगी। हालांकि नॉकआउट के प्रारूप में बदलाव किया गया है। पिछली बार सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेला गया था। जबकि इस बार IPL की ही तर्ज़ पर प्लेऑफ़ खेला जाएगा। प्लेऑफ़ का पहला क्वालिफ़ायर और फ़ाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा दूसरा क्वालिफ़ायर और एलिमिनेटर जोहैनेसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा।
अरे, न्यूलैंडस की पिच को तो प्रतिबंधित किया गया है ना?
साउथ अफ़्रीका और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने दोहरी उछाल के चलते पिच को असंतोषजनक करार दिया है। इसी पिच को SA20 के पिछ्ले सीज़न में उपयोग में लाया गया था और उस दौरान इसके ज़रूरत से ज़्यादा धीमा होने की आलोचना भी की गई थी। हालांकि इस सतह का इस्तेमाल इस सीज़न में नहीं किया जाएगा। ग्राउंड्समैन ब्राम मोंग ने दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद ही अन्य पिचों पर काम करना शुरू कर दिया था।
तो CSA के पास अब पैसा है?
SA20 पिछले सीज़न क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) के लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ था। इस सीज़न यह टूर्नामेंट उत्तरी अमेरिका में भी अपनी पहुंच बनाएगा। Willow TV के साथ हुई ब्रॉडकास्टिंग डील के अलावा इस टूर्नामेंट ने भारतीय IT कंपनी Zoho Corporation जैसे नए स्पॉन्सर का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया है।
क्या इस टूर्नामेंट का टकराव साउथ अफ़्रीका के न्यूज़ीलैंड दौरे के साथ नहीं होगा?
CSA ने पिछले साल ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) से इसका कार्यक्रम दोबारा निर्धारित करने की मांग की थी। चूंकि इसका कार्यक्रम दोबारा तय करने के लिए तारीखें नहीं थीं इसलिए CSA को भी मजबूरन अपनी प्राथमिकता सुनिश्चित करना पड़ी। यही वजह है कि न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने वाले दल में साउथ अफ़्रीका के सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
मतलब साउथ अफ़्रीका के सभी बड़े नाम उपलब्ध हैं। की इसमें नए अंतर्राष्ट्रीय चेहरे भी शामिल हैं?
राशिद ख़ान की अनुपस्थिति में कायरन पोलार्ड MI केपटाउन की कप्तानी करेंगे। निकोलस पूरन और भानुका राजापक्षा DSG का हिस्सा हैं। DSG ने केशव महाराज की जगह क्विंटन डिकॉक को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
क्या IPL की तरह यहां भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम होगा?
SA20 में सब्स्टीट्यूट का तो कोई प्रावधान नहीं किया गया है लेकिन टीमों को टॉस के बाद अपना अंतिम एकादश की घोषणा करने की छूट होगी। पिछले सीज़न टीम टॉस के दौरान 13 खिलाड़ियों की सूची देती थीं और टॉस के बाद अपना अंतिम एकादश तय करती थीं। जबकि इस सीज़न कप्तान टॉस के लिए दो टीम शीट के साथ जाएंगे, जिसमें एक पहले बल्लेबाज़ी के लिए एकादश होगा जबकि दूसरी शीट में पहले गेंदबाज़ी के अनुसार तय किया गया एकादश होगा। टॉस होने के बाद कप्तान अपनी अंतिम सूची सौंप देंगे।

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं