मैच (17)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

फ़्लेमिंग का 'अनुभव' पर भरोसा क़ायम, लेकिन कहा कि युवा प्रतिभा भी बहुत ज़रूरी

'इस देश में जिस तरह की युवा प्रतिभाए हैं, उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता'

Daya Sagar
दया सागर
19-May-2025 • 5 hrs ago
Rachin Ravindra has a chat with Stephen Fleming, Chennai, March 20, 2025

इस सीज़न चेन्नई की टीम ने युवा खिलाड़ियों को काफ़ी मौक़ा दिया है  •  PTI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और वे इस सीज़न सिर्फ़ तीन जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ की दौड़ से बहुत पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
जबसे CSK की टीम बाहर हुई है, उसके बाद उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे युवा नामों को मौक़ा दिया है और लगभग सभी ने सीमित मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया है। टीम के कोच स्टीवन फ़्लेमिंग का मानना है कि बाक़ी बचे दो मैच टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे, लेकिन वह अब भी मानते हैं कि टूर्नामेंट जीतने के लिए अनुभव की ही ज़रूरत होती है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मैच की पूर्व संध्या पर जब उनसे पूछा गया कि क्या इन युवा खिलाड़ियों की सफलता से उनकी भविष्य रणनीति में कुछ बदलाव होगा और वे युवा खिलाड़ियों पर और भरोसा जताएंगे? इसके जवाब में फ़्लेमिंग ने कहा, "मुझे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई खिलाड़ी किस उम्र का है। लेकिन मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर दूं कि मुझे अनुभव पसंद है और हमने उन्हीं अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर कई टूर्नामेंट जीते हैं और सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल यह रणनीति काम नहीं आई, लेकिन यह भी देखिए कि हमने इतने सालों तक निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।"
हालांकि फ़्लेमिंग ने युवा प्रतिभाओं को पूरी तरह से दरकिनार भी नहीं किया। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से इन युवा खिलाड़ियों ने प्रभाव डाला है, जो कि एक चुनौतीपूर्ण सीज़न में हमारे लिए बहुत सकारात्मक बात है। अभी हमारी टीम पुनर्निर्माण के क्रम में है और निश्चित रूप से इसमें से कुछ हमारे भविष्य के खिलाड़ी हैं। मैं हमेशा से 'अनुभव' का समर्थक रहा हूं और टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का मिश्रण देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अनुभव आपको टूर्नामेंट जिताते हैं, लेकिन इस देश में जिस तरह की युवा प्रतिभा है, उसे दरकिनार भी नहीं किया जा सकता।"
फ़्लेमिंग ने इन युवा प्रतिभाओं को पहचानने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "यह कह देना आसान है कि एक युवा टीम बना लिजिए, लेकिन आपको ऐसी युवा प्रतिभाओं को तलाशना होगा और यह भी देखना होगा कि क्या वे आपकी टीम में फ़िट बैठते हैं? मैं फिर से कहूंगा कि मुझे अनुभव पसंद है क्योंकि अभी भी आप देखेंगे तो टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक विकेट लेने वाले नामों में अनुभवी लोगों की संख्या अधिक है। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि कुछ युवा चेहरों ने इस सीज़न फ़ियरलेस क्रिकेट खेला है। तो बात टीम में एक निश्चित संतुलन लाने की है, जो कि निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।"
फ़िलहाल फ़्लेमिंग सीज़न के बाक़ी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल कर इस निराशाजनक सीज़न का उत्साहजनक अंत चाहते हैं। उन्होंने कहा, "भले ही यह सीज़न हमारे लिए अच्छा नहीं गया, लेकिन सीज़न का सुखद अंत करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हमारे अगले सीज़न के प्रदर्शन में हमें मदद मिलेगी। टीम में अभी भी पूरी इंटेंसिटी है और हम जब भी मैदान पर CSK के लिए उतरते हैं, पूरे गर्व के साथ उतरते हैं। हमारे पास सीज़न का बेहतरीन ढंग से समाप्त करने का पूरा मौक़ा है। इसके अलावा यह कई अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक मौक़ा होगा। इस सीज़न से हमने बहुत कुछ सीखा है और आगे के दो मैचों में भी यह सीखने का क्रम जारी रहेगा।"

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95