स्टेड: साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में विलियमसन की वापसी संभव
कीवी कोच को भरोसा- बोल्ट भविष्य की टी20 योजनाओं में शामिल होंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Jan-2024
केन विलियमसन साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं • AFP/Getty Images
न्यूज़ीलैंड के प्रमुख कोच गैरी स्टेड को पूरा विश्वास है कि उनके कप्तान केन विलियमसन साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से पहले पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे, जो कि 4 फ़रवरी से शुरू हो रहा है। विलियमसन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में दो मैच खेला था और हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
स्टेड ने कहा, "यह एक छोटी चोट थी और हो सकता है कि एक या दो दिन के बाद विलियमसन अपना ट्रेनिंग शुरू करें, जो कि हमारे लिए अच्छी बात है। वह हमारे एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और हम चाहते हैं कि वह हमारे लिए उपलब्ध रहें। इसलिए हम कोई जल्दबाज़ी भी नहीं कर रहे हैं।"
स्टेड को उम्मीद है कि विलियमसन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडल भी टेस्ट सीरीज़ से पहले फ़िट हो जाएंगे। वह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और टेस्ट सीरीज़ से पहले उनके सुपरस्मैश नॉकआउट (घरेलू टी20 टूर्नामेंट) में भी खेलने की संभावना है।
अगर टेस्ट सीरीज़ से पहले ब्लंडल फ़िट नहीं होते हैं तो कैम फ़्लेचर या डेन क्लीवर उनकी जगह ले सकते हैं। क्लीवर, विलियमसन के चचेरे भाई हैं। इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने अभी तक न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है।
बोल्ट फ़िलहाल ILT20 में एमआई एमिरेट्स की तरफ़ से खेल रहे हैं•ILT20
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में हो सकती है बोल्ट की वापसी
स्टेड ने यह भी संकेत दिए हैं कि बाएं हाथ के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज़ में देश के लिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि वह टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। बोल्ट फ़िलहाल ILT20 में एमआई एमिरेट्स की तरफ़ से खेल रहे हैं, जो कि 17 फ़रवरी को समाप्त होगा। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ 21 फ़रवरी से शुरू होगा।
स्टेड ने बताया, "मैंने उनको मैसेज किया था और इस सप्ताह हमारी बात होगी। मुझे उम्मीद है कि वह टी20 मैचों में हमारे लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी भी मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं।"
आपको बता दें कि इस साल टी20 विश्व कप होना है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने के बाद भी बोल्ट न्यूज़ीलैंड की योजनाओं का हिस्सा हैं।