आरसीबी का बायो बबल छोड़ हसरंगा और चमीरा बने श्रीलंकाई टीम का हिस्सा
आईपीएल प्ले प्लेऑफ़ मुक़ाबलों में नहीं ले पाएंगे भाग
ईएसपीएनक्रिकइंफो स्टाफ़
11-Oct-2021
हसरंगा ने आरसीबी के लिए दो मैच खेले लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला • Ishara S.Kodikara/AFP/Getty Images
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से जुड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा प्लेऑफ़ मुक़ाबलों से पहले ही टीम से हट गए हैं। वे अब श्रीलंकाई टीम में शामिल हुए हैं, जिन्हें अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के क्वालिफ़ायर राउंड में हिस्सा लेना है।
आरसीबी ने ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "हम उनको धन्यवाद और आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
हसरंगा और चमीरा को आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले चोटिल और अनुपलब्ध खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया था। हसरंगा ने दो मैच खेले लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। जबकि चमीरा अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए।
विश्व कप में श्रीलंका क्वालिफ़ाइंग राउंड के ग्रुप ए में है, जहां उनके साथ नीदरलैंड, नामीबिया और आयरलैंड हैं। श्रीलंका का पहला मैच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में आयरलैंड के ख़िलाफ़ है।