ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर स्टेज से गिरे
चारू शर्मा को आज के दिन के लिए ऑक्शनर नियुक्त किया गया है
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
12-Feb-2022
मेडिकल टीम एडमीड्स का इलाज कर रही है • BCCI
आईपीएल नीलामी के दौरान एक नाटकीय घटनाक्रम में ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स अचानक से स्टेज से बेहोश कर नीचे गिर गए। जब यह घटना हुई तब एडमीड्स श्रीलंकाई ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा की निलामी को आगे बढ़ा रहे थे। हसरंगा के लिए कई टीमें बोली लगा रही थी और वह एक रिकॉर्ड रक़म की तरफ आगे बढ़ रहे थे।
2018 की नीलामी के बाद से एडमीड्स इस भूमिका को निभा रहे हैं। माना जाता है कि एडमीड्स को निम्न रक्तचाप (लो बलड प्रेशर) का सामना करना पड़ा था और मेडिकल टीम उनकी देख रेख कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह लंच के बाद वह ऑक्शन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।
अब ख़बर यह आ रही है कि चारू शर्मा को आज के दिन के लिए ऑक्शनर नियुक्त किया गया है। वह ऑक्शन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। निश्चित तौर पर यह फ़ैसला एडमीड्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।