मैच (11)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
T20 Blast (3)
RHF Trophy (2)
IRE Women vs ENG Wome (1)
ख़बरें

सिराज : भारतीय गेंदबाज़ी क्रम का नेतृत्व करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है

"यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चुनौतियां स्वीकार करना जानता हूं और फ़िलहाल इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं

पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट का चौथा दिन बारिश के साथ-साथ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नाम रहा। एक समय जब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा था, सिराज ने अपने स्किल और अनुभव के दम पर रविवार सुबह एक के बाद एक चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ के मध्य और निचले मध्य क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी।
टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा पांच विकेट हॉल लेने के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं। ऐसे फ़्लैट विकेट पर पांच विकेट लेना बिल्कुल भी आसान नहीं है। मैं इसके लिए टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम भाई (देसाई) को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी फ़िटनेस पर लगातार काम कर मुझे मैच फ़िट रखा। उनकी वजह से ही मैं लगातार मैच खेल पा रहा हूं और पूरा क्रेडिट उनकी कड़ी मेहनत को जाता है। प्रोटीन से लेकर ओमेगा तक हर चीज़ वह मेरे लिए ऑर्डर करते हैं। उन्होंने मेरे लिए स्पोर्ट्स वाच बैंड भी ऑर्डर किया था। अगर मेरे प्रदर्शन की बात की जाए तो मैं अपनी योजनाओं को मैदान पर सही ढंग से लागू कर पाया। जब गेंद रिवर्स होने लगी थी तो मैंने अपने लाइन और लेंथ को निरंतर एक जगह पर बनाए रखा।"
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव की अनुपस्थिति में उन्हें अनुभवहीन तेज़ गेंदबाज़ी की कमान दी गई थी, जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया है। उन्होंने कहा, "मुझे जब भी इस तरह की ज़िम्मेदारी मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। सीनियर गेंदबाज़ों की अनुपस्थिति में आपके ऊपर एक ज़िम्मदारी भी आती है। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चुनौतियां स्वीकार करना जानता हूं और वर्तमान में इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं।"
पिच के बारे में बात करते हुए सिराज ने बताया, "पिच से गेंदबाज़ों को अधिक मदद नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने अपनी योजना को बहुत सरल रखा और स्टंप टू स्टंप गेंदबाज़ी की। आज सुबह गेंद नई थी तो हमें स्विंग मिल रहा था। हालांकि कल सुबह जब हम वापस गेंदबाज़ी के लिए आएंगे, तो हमारे पास पुरानी गेंद होगी। लेकिन हम चीज़ों को सरल रखते हुए रन नहीं देंगे और उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। यहां बहुत गर्मी और उमस है। कभी-कभी बारिश भी हो रही है। ऐसे में अपने शरीर को हर समय तेज़ गेंदबाज़ी के लिए तैयार रखना बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण है। इस गर्मी में लंबे स्पेल डालना आसान नहीं है। इसलिए भी मैं इस प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं।"
पहली पारी में डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने भी सिराज का बख़ूबी साथ दिया और दो विकेट लिए। मुकेश लंबे समय से भारत और इंडिया ए के सेट-अप में हैं और तीनों फ़ॉर्मेट में भारतीय दल में जगह बनाने के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेल रहे थे।
मुकेश की तारीफ़ करते हुए सिराज ने कहा, "मुकेश पिछले कुछ समय से लगातार टीम के साथ हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कठिन परिस्थितियों और पिचों पर विकेट लिया है। रणजी में विकेट लेना आसान नहीं है, कुछ विकेट तो यहां से भी अधिक फ़्लैट होते हैं। यहां उन्होंने नियंत्रण के साथ गेंदबाज़ी की और अपनी योजनाओं को मैदान पर लागू किया, जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि वह अपना पहला मैच खेल रहे थे। वह लंबा स्पैल डालते हैं और दम लगाकर डालते हैं। हमारे बीच एक अच्छी समझ और बॉन्डिंग भी है।"