मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

बांग्लादेश मुख्य कोच हथुरासिंघा : टीम का चयन वायु प्रदूषण के अनुसार नहीं होगा

बांग्लादेश के लिए श्रीलंका मैच की पूर्व संध्या पर केवल आठ खिलाड़ियों ने अभ्यास में भाग लिया

Chandika Hathurusinghe has his mask firmly in place as the Bangladesh players train in Delhi, Bangladesh vs Sri Lanka, World Cup, Delhi, November 4, 2023

दिल्ली में वायु गुणवत्ता कुछ समय से काफ़ी चिंताजनक रहा है  •  BCB

सोमवार को दिल्ली में श्रीलंका के विरुद्ध विश्व कप मैच से पहले केवल आठ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। मुख्य कोच चंडिका हथुरासिंघा के अनुसार बाक़ी के खिलाड़ी "अस्थमा" के लक्षण दिखा रहे हैं और ऐसे में उन्हें मैच से पहले भारतीय राजधानी में प्रदूषण से दूर रखने में समझदारी है।

बांग्लादेश ने शुक्रवार को अपना पूरा अभ्यास सत्र स्थगित कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका ने भी शनिवार सुबह अपने अभ्यास को रद्द किया था। बांग्लदेश के स्क्वॉड से केवल 13 सदस्यों ने शनिवार शाम को अभ्यास में हिस्सा लिया था। यह सारे क़दम दिल्ली में ख़राब वायु प्रदूषण के चलते लिए गए।

हथुरासिंघा ने बताया, "हमारे डॉक्टर्स खिलाड़ियों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को अस्थमा जैसा आभास हुआ और इसीलिए उन्हें कमरे के अंदर रहने की सलाह मिली है। हम अभ्यास के दौरान भी सावधानी बरत रहे हैं। जितना अभ्यास करना हो, उतना करते ही हम ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं। गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी करने के अलावा हम बाहर कोई गतिविधि नहीं कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें अभ्यास करने की ज़रूरत है लेकिन हमें ऐसी परिस्थितियों में दीर्घकालिक एक्सपोज़र के प्रभाव को भी ध्यान में रखना है। वायु गुणवत्ता ऐसी चीज़ है जो दोनों टीमों पर असर डालेगी। यह आदर्श नहीं है लेकिन हमें मौजूदा परिस्थितियों के साथ ही समझौता करना है। टीम का चयन वायु गुणवत्ता नहीं, टीम की ज़रूरत और पिच की कंडीशन को देखते हुए किया जाएगा।"

आईसीसी के अधिनियमों के अनुसार 200 से कम की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्युआई) को खेल के लिए सुरक्षित माना जाता है। ऐसी ही सलाह क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पल्मोनोलॉजिस्ट (फेफड़े के विशेषज्ञ) भी देते हैं। इससे अधिक का एक्युआई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, हालांकि यह केवल एक सलाह है और इसके ऊपर कोई कठोर नियम नहीं है।

आईसीसी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया था कि वह दिल्ली में चल रहे प्रदूषण पर नज़र रख रहे हैं। बीसीसीआई के कर्मचारी मैदान पर एक्युआई रिकॉर्ड करते आए हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे। मैच से पहले मैदान पर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल होगा, खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के अंदर रहने की सलाह मिलेगी, जहां एयर प्युरिफ़ायर का प्रयोग किया जाएगा।

भारत सरकार ने शनिवार को एक्युआई में ख़राबी होने की चेतावनी दी थी और यह स्थिति मंगलवार तक होने की आशंका बनी है। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के पास सूचना के अनुसार सोमवार को प्रदूषण को सामान्य मौसम की ही तरह तर्जीह दी जाएगी।

दिल्ली में पिछले गुरुवार को वायु आपातकाल की घोषणा हुई थी, जब कई इलाक़ों में एक्युआई 400 के ऊपर चला गया था। ऐसे में कई स्कूल दो दिन तक बंद थे और यातायात पर भी कुछ रोक लगाई गई थी।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर हैं और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है