2023 वनडे विश्व कप फ़ाइनल के दो दिन पहले जब भारतीय टीम वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहुंची तो कैमरामैनों में फ़ोटोग्राफ़ लेने की होड़ मची थी।
जैसे ही
राहुल द्रविड़ और
रोहित शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो चाय पी रहे कैमरामैनों में आधा कप पीकर ही छोड़ते हुए फ़ोटो लेने के लिए दौड़ पडे़। (
अगर आप कैमरामैन नहीं है तो यह सब देखकर आपको थोड़ा अलग महसूस होगा।
नॉन मैच दिनों पर लोगों के लिए खुले एरिये पर जाकर अगर आप देखते तो क्यूरेटर सेंटर विकेट के दायीं ओर वाली पिच पर रोल कर रहे थे।
कुछ देर पहले ही वे इससे बगल वाली पिच पर काम कर रहे थे। इससे कुछ अचंभा हुआ। पिच को लेकर क्या हो रहा है? क्या वे दोबारा इसको बदलने जा रहे हैं?
द्रविड़ और रोहित ने काफ़ी समय पिच को पढ़ने पर बिताया। दूर से देखने में यह साफ़ नहीं था कि वह पहली या दूसरी पिच को देख रहे हैं और जब बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ पहुंचे तो गहरी बातचीत शुरू हुई। हर बार वे पिच की ओर हाथ करर हे थे, अब वे क्या बात कर रहे थे यह तो वे ही जानते हैं।
वे किस बात पर चर्चा कर रहे होंगे जो उन्होंने पहले से नहीं की थी?
भारतीय टीम जब भी किसी नए शहर में पहुंचती है तो तुरंत मैदान का निरीक्षण करती रही है।
इस केस में भी आप देखेंगे कि घरेलू परिस्थिति का फ़ायदा उठाने के लिए टीम प्रबंधन पिच का जायजा लेने के लिए पहुंचा।
केएल राहुल, रवींद्र जाडेजा, इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने जैसे ही नेट्स शुरू किया, रोहित और द्रविड़ उनके साथ जुड़ गए। अश्विन ने जाडेजा को अपनी ट्रिक्स बताई जिससे वह उस पर काम कर सकें, जिसमें विभिन्न एंगलों से गेंद डालना शामिल था।
जैसे ही द्रविड़ की निगाह अश्विन पर गई तो आपको लगा कि क्या यह वैकल्पिक सत्र ही है या फिर कुछ बड़ा होने वाला है। क्या वह ट्रंप कार्ड हो सकते है, जो कुछ लेगब्रेक भी डाल रहे थे। क्या भारत ने उनको फ़ाइनल के लिए रिजर्व रखा है?
जैसे ही खिलाड़ी नेट्स से हटे और लाइट जली तो समापन समारोह की रिहर्सल शुरू हो गई। सैंकड़ों बच्चे अपने माता-पिता के साथ मौजूद थे। इसके बाद कमेटी पर टॉस से 10 मिनट पहले एयर शो कराने की जिम्मेदारी है तो वे भी अपनी तैयारी में लगे दिखे।
भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग स्क्वायड सप्ताह भर से अहमदाबाद में तैयारी कर रही है। वायुसेना से जुड़े ड्रोन ने मैदान का सर्वे किया है, जबकि मैच के लिए 6000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। मैदान के बाहर बुकिंग सेंटर पर टिकट लेने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा थी।