मैच (15)
CPL (2)
एशिया कप (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG vs SA (1)
ख़बरें

दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज़ बने शाहीन शाह अफ़रीदी

बाबर आज़म दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज़

Shaheen Afridi dismissed both openers in his first spell, Australia vs Pakistan, 2nd ODI, Adelaide, November 8, 2024

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में अफ़रीदी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाहीन शाह अफ़रीदी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं, वहीं बाबर आज़म बल्लेबाज़ी में नंबर एक बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
अफ़रीदी ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे। यह दूसरी बार है जब वह वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बने हैं। इससे पहले वह वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी कुछ दिनों के लिए शीर्ष पर काबिज हुए थे। राशिद ख़ान अब नंबर दो जबकि केशव महाराज नंबर एक से नंबर तीन पर आ गए हैं।
सीरीज़ में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बनने वाले हारिस रउफ़ 14 स्थानों के छलांग के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि नसीम शाह भी इतने ही स्थानों के छलांग के साथ 55वें नंबर पर हैं। बल्लेबाज़ी में बाबर के बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के भारतीय तिकड़ी का नंबर आता है।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो T20I के बाद शतकवीर संजू सैमसन 27 स्थानों की छलांग के बाद 39वें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले फ़िल सॉल्ट अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे स्थान पर हैं।