मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

महिला वनडे की नंबर एक बैटर बनीं चमारी अटापट्टू

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हालिया वनडे में नाबाद 195 रनों की पारी खेल चमारी ने नाट सिवर ब्रंट को रैंकिंग में पछाड़ दिया है

Chamari Athapaththu led Sri Lanka's chase with 195 not out off 139, South Africa vs Sri Lanka, 3rd ODI, Kimberley, April 17, 2024

चमारी की यह पारी सफल रन चेज़ के दौरान खेली गई एक रिकॉर्ड पारी थी  •  Gallo Images

पिछले सप्ताह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नाबाद 195 रनों की पारी खेलने वालीं चमारी अटापट्टू ICC महिला वनडे रैंकिंग में नंबर एक बैटर बन गई हैं।
चमारी की इस पारी ने महिला क्रिकेट के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे, जिसमें वनडे में सफल चेज़ के दौरान सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी शामिल था। वनडे में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट ही क्रिकेट में यह सफल चेज़ के दौरान दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी था। ग्लेन मैक्सवेल ने 2023 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रदर्शन के चलते चमारी ने ICC की तालिका में अब तक की अपनी सबसे बड़ी रेटिंग (773) प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया। उनके पीछे नाट सिवर ब्रंट हैं जिनके पास 764 रेटिंग अंक हैं।
लॉरा वुल्फ़ार्ट भी पांचवें स्थान से दो पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे पीछे बेथ मूनी और स्मृति मांधना हैं। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने वालीं हीली मैथ्यूज़ को भी सात पायदान का फ़ायदा हुआ है और वह अब 11वें स्थान पर हैं।