मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

ICC रैंकिंग : टेस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे ब्रूक, रिज़वान शीर्ष 10 में शामिल

ख़राब प्रदर्शन के कारण छह स्‍थान की गिरावट के बाद नौंवे स्‍थान पर पहुंचे बाबर आज़म

Harry Brook guided England's chase after three early wickets, England vs Sri Lanka, 1st Test, Emirates Old Trafford, 4th day, August 24, 2024

श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट में खूब चमके थे ब्रूक

बल्‍लेबाज़ों की ICC टेस्‍ट रैंकिंग में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ हैरी ब्रूक तीन स्‍थान की छलांग लगाकर चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने 56 और 32 रन की पारी खेलकर इंग्‍लैंड को सीरीज़ में 1-0 से बढ़त दिलाने में मदद की थी। जो रूट ने रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान बरक़रार रखा है, जबकि केन विल‍ियमसन दूसरे और डैरिल मिचेल नंबर तीन पर बने हुए हैं।
ब्रूक, बाबर आज़म, स्‍टीवन स्‍मिथ और रोहित शर्मा को पछाड़कर चौथे स्‍थान पर पहुंचे गए हैं। वहीं बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट में शून्‍य और 22 रन का स्‍कोर बनाने वाले आज़म छह स्‍थान लुढ़ककर नौवें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। तो पहले टेस्‍ट में 171 नाबाद और 51 रन की पारी खेलने वाले उन्हीं के हमवतन मोहम्‍मद रिज़वान सात स्‍थान की छलांग लगाकर उस्‍मान ख़्वाजा के साथ संयुक्‍त रूप से 10वें स्‍थान पर हैं। वहीं इसी टेस्‍ट में शतक लगाने वाले सौद शकील एक स्‍थान की छलांग लगाकर 13वें स्‍थान पर आ गए हैं।
बांग्‍लादेश की ऐतिहासिक जीत के हीरो मुशफ़‍िकुर रहीम सात स्‍थान की छलांग लगाकर 17वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने रावलपिंडी टेस्‍ट में 191 रन की पारी खेली थी।
श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयासूर्या एक स्‍थान की छलांग लगाकर गेंदबाज़ों की रैंकिंग में नौवें स्‍थान पर आ गए हैं। उन्‍होंने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में पांच विकेट लिए थे। वहीं क्रिस वोक्‍स ऑलराउंडर की रैंकिंग में एक स्‍थान की छलांग लगाकर आठवें स्‍थान पर आ गए हैं। वोक्‍स गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 16वें स्‍थान पर हैं।

T20I रैंकिंग में पूरन, हुसैन, मोती को फ़ायदा

साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ 3-0 से सीरीज़ जीतने वाली वेस्‍टइंडीज़ टीम के बल्‍लेबाज़ निकोलस पूरन T20I बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में तीन स्‍थान की छलांग लगाकर नौवें स्‍थान पर आ गए हैं, जबकि उनके साथी अकील हुसैन और गुदाकेश मोती गेंदबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। इंग्‍लैंड के आदिल रशीद पहले स्‍थान पर बने हुए हैं।
पूरी ICC प्‍लेयर रैंकिंग या ICC टीम रैंकिंग जानने के लिए यहां क्लिक करें।