मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

हार्दिक पंड्या टखने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुए

हार्दिक को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी के दौरान इंजरी हो गई थी

Hardik Pandya injured his left ankle on his follow-through, Bangladesh vs India, World Cup, Pune, October 19, 2023

हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे  •  ICC via Getty Images

19 अक्तूबर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पुणे में टखने में चोट लगने चलते भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय दल में शामिल किया गया है। हार्दिक बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुज़र रहे हैं।
प्रसिद्ध इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू श्रंखला में टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। प्रसिद्ध ने आयरलैंड दौरे पर चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। प्रसिद्ध ने अब तक भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं और उन्होंने 29 विकेट झटके हैं।
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर विश्व कप से बाहर होने की अपनी पीड़ा साझा की है। हार्दिक ने एक्स पर कहा, "विश्व कप से बाहर होने के तथ्य को पचा पाना काफ़ी मुश्किल है। मैं हर एक गेंद पर अपनी टीम का समर्थन करूंगा। प्रेम और शुभकामनाओं के लिए आभार। यह टीम बेहद ख़ास है और मुझे विश्वास है कि हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराएंगे।"
हार्दिक के चोटिल होने के बाद शार्दूल ठाकुर को ड्रॉप कर दिया गया था। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की वापसी के चलते भारतीय टीम अब छह विशेषज्ञ बल्लेबाज़ों, एक ऑलराउंडर और चार गेंदबाज़ों के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर रही थी।
भारत ने अब तक विश्व कप में अपने पहले सातों मैच जीते हैं और वह अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम भी बन गई है। कोलकाता में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाला मुक़ाबला यह तय कर सकता है कि अंक तालिका को पहले पायदान पर कौन से टीम समाप्त करेगी। भारत को लीग स्टेज का अपना अंतिम मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ खेलना है।