मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा आईएल टी20 का दूसरा सीज़न

यूएई में आयोजित होने वाली इस फ़्रैंचाइजी लीग में टी20 के बड़े-बड़े दिग्गज लेते हैं भाग

The Gulf Giants players celebrate with the ILT20 trophy, Desert Vipers vs Gulf Giants, ILT20 final, Dubai, February 12, 2023

पहले आईएल टी20 ट्रॉफ़ी के साथ गल्फ़ जायंट्स की टीम  •  ILT20

इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के दूसरे संस्करण का आयोजन 13 जनवरी 2024 से शुरू होगा। पिछले सप्ताह ही इस प्रतियोगिता का पहला संस्करण समाप्त हुआ था, जब गल्फ़ जायंट्स ने डेज़र्ट वाइपर्स को हराकर ख़िताब जीता था।
दूसरे सीज़न में चार प्लेऑफ़ मैचों समेत कुल 34 मैच होंगे। जल्द ही पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा होगी। 2023 में यूएई आधारित इस फ़्रैंचाइजी लीग के अलावा साउथ अफ़्रीका में भी एसए20 नाम के फ़्रैंचाइजी लीग की शुरुआत हुई थी।
इन दोनों नए लीगों की तारीख़ों का टकराव आपस में होने के साथ-साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और बिग बैश लीग (बीबीएल) से भी हो रहा था। मोईन अली जैसे ऐसे कुछ खिलाड़ी भी थे, जिनका एक साथ चलने वाली कई लीगों में कॉन्ट्रैक्ट था। अगले साल इन तारीख़ों का टकराव कम से कम हो या ना हो, शायद इसलिए ही आईएल टी20 ने एक साल पहले ही तारीख़ों की घोषणा कर दी है।