मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
फ़ीचर्स

85 पर 2 से 113 तक पहुंचते-पहुंचते ढेर हो गया ऑस्ट्रेलिया

आइए गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के माध्यम से आपको हर विकेट की कहानी बताते हैं

Ravindra Jadeja celebrates a wicket, India vs Australia, 2nd Test, Delhi, 3rd day, February 19, 2023

दूसरी पारी में रवींद्र जाडेजा ने सात विकेट चटकाए  •  Getty Images

कल जब दिन का खेल ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम लौटे होंगे तो वहां सभी के चेहरे पर संतोष के भाव ज़रूर होंगे। वजह साफ़ थी। दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। अक्षर-अश्वि‍न की बेमिसाल साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाए और भारत को अपने स्कोर से एक रन पहले रोक दिया और 12 ओवरों में एक विकेट गंवाकर तेज़ी से 61 रन बटोर लिए। वे सोच रहे होंगे कि कल कम से कम 170-80 रन और जोड़ लेंगे, लेकिन उन्हें कहां पता था कि रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन उन्हें एक बार फिर अपनी फिरकी पर थिरकाने को तैयार हैं। आइए तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गिरे विकेटों का ब्यौरा जानते हैं।
12.6, ट्रैविस हेड c †श्रीकर भरत b अश्विन 43 (46b 6x4 1x6) SR: 93.47
बाहरी किनारा और भरत का अच्छा कैच! ज़्यादा राउंड आर्म के साथ गेंद डाली थी, और ऐसे लेंथ पर कि हेड क्रीज़ में ही फंसे रह गए, टर्न के साथ डिफ़ेंड करना चाहते थे लेकिन गेंद बाहरी किनारे को चूमती हुई निकली, भरत शरीर को नीचे रखकर कैच टेक करने के लिए तैयार थे, भारत को पहली ओवर में ही मिली बड़ी सफलता
18.6 स्टीव स्मिथ lbw b अश्विन 9 (19b 1x4 0x6) SR: 47.36
स्वीप करने गए और स्टंप के सामने फंस गए स्मिथ, रिव्यू लिया है लेकिन अंपायर आउट दे चुके हैं इसे, फुल गेंद थी और ऐसा लगा कि पहले ही मन बना लिया था स्वीप करेंगे, शफल करने के कारण ऑफ़ के लाइन के बाहर निकल गए थे, लेकिन गेंद टर्न लेती हुई नीची भी रही, सीधे पैड पर लगी है, अल्ट्रा-एज भी बता रहा है कि यह बल्ले या दस्तानों से नहीं लगी है, अब मामला है कि ज़्यादा टर्न तो नहीं हो गई? जी नहीं, अंपायर्स कॉल है और अश्विन ने दूसरी बार स्मिथ को कम स्कोर पर चलता किया है
21.4 मार्नस लाबुशेन b जाडेजा 35 (50b 5x4 0x6) SR: 70
अरे सर सर सर सर सर सर! फ़्लैट तेज़ गेंद पर पीछे खेल गए लाबुशेन, थोड़ी नीची रही गेंद और बल्ले के जड़ से लगते हुए स्टंप्स पर गई, भारत के लिए शायद आज का सबसे अहम विकेट!
22.6 मैट रेनशॉ lbw b अश्विन 2 (8b 0x4 0x6) SR: 25
स्वीप करने चले थे लेकिन स्टंप्स के सामने फंसे रेनशॉ, रिव्यू लिया है लेकिन गेंद काफ़ी नीची रही थी, बल्ले और ग्लव्स को तो मिस कर गई है, माइकल गफ़ ने आउट भी दिया है, अब सवाल शायद इम्पैक्ट का ही रहेगा, थ्री रेड्स, यानि वापस लौटना पड़ेगा रेनशॉ को, अश्विन ज़बरदस्त गेंदबाज़ी कर रहे हैं
23.1 पीटर हैंड्सकॉम्ब c कोहली b जाडेजा 0 (3b 0x4 0x6) SR: 0
फुल गेंद, ड्राइव करने के चक्कर में बाहरी किनारा, कोहली का शार्प कैच! ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें हर गेंद के साथ बढ़ती हुई, जाडेजा उत्साहित, आख़िरकार उन्होंने सही लेंथ पकड़ ली है इस पिच के हिसाब से
23.2 पैट कमिंस b जाडेजा 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0
बोल्‍ड पहली ही गेंद पर कमिंस को, क्‍या हो रहा है यह, दिन बदल गए, हालात बदल गए, पहली ही गेंद पर ऑफ़ स्‍टंप पर लेंथ गेंद पर स्‍लॉग स्‍वीप करने गए और पूरी तरह से चूक गए, गेंद नीची भी बहुत रही थी, ऑस्‍ट्रेलियाई खे़मा पूरी तरह से निराश
27.1 ऐलेक्स कैरी b जाडेजा 7 (10b 1x4 0x6) SR: 70
बोल्‍ड कर दिया है जाडेजा ने, लगातार चौथी बार स्‍वीप या रिवर्स स्‍वीप लगाते हुए आउट हो गए हैं कैरी, रिवर्स स्‍वीप की सोचकर गए थे, जाडेजा ने लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल कर दी, मिस किया और गेंद जाकर सीधा लगी लेग स्‍टंप पर
29.5 नेथन लायन b जाडेजा 8 (21b 1x4 0x6) SR: 38.09
लायन हो गए हैं आउट, जाडेजा के नाम एक और विकेट, ऑफ़ स्‍टंप के क़रीब लेंथ बॉल पर, स्‍लॉग करना चाहते थे लेकिन बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद तेज़ी से अंदर की ओर आई, गेंद जाकर ऑफ़ स्‍टंप ले उड़ी
31.1 मैथ्यू कुनमन b जाडेजा 0 (2b 0x4 0x6) SR: 0
चलिए जाडेजा के नाम हो गए हैं सात विकेट, कुनमन को भी जाना होगा पवेलियन, क्‍या कमाल की गेंदबाज़ी की है, रिवर्स स्‍वीप लगाने गए थे लेकिन गेंद चूके और गेंद जाकर सीधा ऑफ़ स्‍टंप पर ले उड़ी