मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

विराट कोहली: टी20 विश्व कप की रन मशीन

रन चेज़ हो या डेथ ओवर या हो नॉकआउट, हर परिस्थिति में 'विराट' क़द है कोहली का

Virat Kohli brought up his third half-century of the tournament, Bangladesh vs India, T20 World Cup, Adelaide, November 2, 2022

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में रनों का अंबार लगाया है  •  Getty Images

विराट कोहली ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एडिलेड में 16वां रन बनाते ही महेला जयवर्दना को पछाड़कर पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए देखते हैं 2012 में अपना पहला टी20 विश्व कप खेलने वाले कोहली का इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन रहा है।
1065 - रन विराट कोहली ने 23 पारियों में टी20 विश्व कप में बनाए हैं। वह अब महेला जयवर्दना के 1016 रनों को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
13 - पचास प्लस स्कोर कोहली ने टी20 विश्व कप में लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक है। इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल (सात अर्धशतक और दो शतक) और रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने नौ-नौ बार पचास के आंकड़े को पार किया है।
88.75 - की टी20 विश्व कप में कोहली की बल्लेबाज़ी औसत इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज़ का द्वारा सर्वाधिक है (न्यूनतम 10 पारियां)। माइकल हसी (54.62) की औसत के साथ सिर्फ़ दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका औसत इस टूर्नामेंट में 50 से ऊपर है।
यहां तक कि नाबाद पारियों को भी छोड़ दें तब भी टी20 विश्व कप में कोहली का प्रति पारी 46.3 रन है। यह 10 से ज़्यादा पारियां खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर इंग्लैंड के केविन पीटरसन हैं, जिन्होंने प्रति पारी 38.67 रन बनाए हैं।
6.7 - टी20 विश्व कप में रन चेज़ करते हुए कोहली की 270.50 की औसत है, इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद कुमार संगाकारा की 40.28 की औसत से 6.7 गुना अधिक है (कम से कम 10 प्लस पारियां)|
308 - रन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली के बनाए गए रन, टी20 विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा किसी एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं, जो टी20 विश्व कप में किसी एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली का 308 की औसत है।
29.05 - टी20 विश्व कप में खेले अपने मैचों में कोहली ने भारत के 29.5 फ़ीसदी रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में 20 से अधिक मैच खेलने वाले किसी अन्य खिलाड़ी ने अपनी टीम के 25 फ़ीसदी भी रन नहीं बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर 22.3 फ़ीसदी रन के साथ जयवर्दना आते हैं।
199.03 - का कोहली का टी20 विश्व कप में डेथ ओवरों (17-20) में स्ट्राइक रेट है। सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़, जिन्होंने डेथ में 100 रन बनाए हैं, इस फेज़ में कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर पाए हैं - एबी डीविलियर्स (230.92) और जॉस बटलर (206.94)। कोहली का डेथ ओवरों में 103.50 का औसत है और सिर्फ़ एक बार किसी गेंदबाज़ से आउट हुए हैं। शाहीन अफ़रीदी ने 2021 में उनको आउट किया था।
3 - कोहली ने टी20 विश्व कप में तीन नॉकआउट मैच खेले हैं और तीनों में अर्धशतक जड़ा है। इन तीन मैचों में कोहली ने 238 रन बनाए हैं और सिर्फ़ एक बार आउट हुए हैं, वह भी मैच की आख़िरी गेंद पर रन आउट। टी20 विश्व कप नॉकआउट में कोहली के 238 रन और तीन अर्धशतक दोनों ही किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।