मैच (26)
IND vs NZ (1)
अंडर-19 विश्व कप (2)
WT20 WC Qualifier (3)
UAE vs IRE (1)
PAK vs AUS (1)
SA vs WI (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
WPL (1)
ख़बरें

भारत दौरे के लिए साक़िब महमूद को मिला वीज़ा

वीज़ा मिलने में देरी के कारण महमूद UAE में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए थे

Saqib Mahmood continued his stunning form, West Indies vs England, 3rd T20I, Gros Islet, November 14, 2024

महमूद ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर कमाल किया था  •  Getty Images

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ साक़िब महमूद को भारत दौरे के लिए अंततः वीज़ा मिल गया है। अब वह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे, जहां बुधवार को पहला T20I होना है।
पाकिस्तानी मूल के महमूद के वीज़ा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह UAE में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि टीम के अन्य सदस्यों आदिल रशीद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीज़ा मिल गया था।
2019 में जब इंग्लैंड लायंस की टीम भारत के दौरे पर थी, तब भी महमूद को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 2024 में जब लैंकशायर की टीम एक प्री-सीज़न कैंप के लिए भारत में थी, तब भी महमूद भारत नहीं आ पाए थे। वहीं ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर को भी पिछले साल वीज़ा प्रक्रियाओं में देरी के कारण हैदराबाद के पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था।
महमूद को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी सलाहकार जेम्स एंडरसन द्वारा अबु धाबी में चलाई जा रही तेज़ गेंदबाज़ी कैंप का हिस्सा बनना था, जिसमें जोफ़्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।