मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
WCL (1)
ख़बरें

KCL के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सैमसन की केरल क्रिकेट में वापसी

KCL के साथ सैमसन की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में होगी वापसी, IPL 2025 के बाद से वह मैदान से दूर हैं

Sanju Samson prepares for the T20I series against England, Kolkata, January 21, 2025

संजू सैमसन मतभेद की वजह से पिछली बार विजय हज़ारे के केरल दल से बाहर हो गए थे  •  PTI

संजू सैमसन पिछले सीज़न विजय हज़ारे दल से विवादास्पद तरीक़े से बाहर हो गए थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के साथ उनके रिश्ते अभी भी अच्छे हैं। शनिवार को भारत और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ की लोकप्रियता एक बार फिर देखने को मिली जब वह केरल क्रिकेट लीग (KCL) नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोचि ब्लू टाइगर्स ने 26.60 लाख रुपये में रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।
IPL 2025 के बाद संजू सैमसन के लिए ये पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता होगी। सैमसन ने IPL 2025 में RR के लिए नौ मुक़ाबले खेले थे। राजस्थान का अभियान अच्छा नहीं रहा था, RR ने चार जीत और दस हार के साथ नौवें स्थान पर प्रतियोगिता ख़त्म की थी। सैमसन ने प्रतियोगिता के काफ़ी मुक़ाबले साइड स्ट्रेन की वजह से नहीं खेल पाए थे।
KCL के साथ सैमसन की केरल क्रिकेट में भी वापसी हो रही है, जहां उन्हें पिछली बार विजय हज़ारे दल से बाहर कर दिया गया था। सैमसन को इसलिए दल से बाहर होना पड़ा था क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित कैंप में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। KCA ने कहा था कि हम एक उदाहरण पेश करना चाहते थे, जबकि भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा था कि उन्होंने बोर्ड को लिखित आवेदन के ज़रिए अनुमति मांगी थी कि वह इस कैंप का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।
सैमसन को इस लीग का ब्रैंड एबेंसडर बनाया गया है, वह KCL का पहला सीज़न अंतर्राष्ट्रीय प्रतिब्द्धता की वजह से नहीं खेल पाए थे। उन्हें तब इससे आराम दिया गया था और नीलामी से उनका नाम वापस ले लिया गया था। उसके बाद से सैमसन लगातार भारतीय T20I दल का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन शतक भी लगाए थे।
विष्णु विनोद, जो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, वह सैमसन के बाद इस लीग में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए 13.8 लाख रुपये की बोली लगी। जबकि ऑलराउंडर जलज सक्सेना को 12.6 लाख रुपये में ख़रीदा गया।
KCL का पहला सीज़न इसलिए भी चर्चा में रहा था क्योंकि वहां से निकले युवा कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर को IPL में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्हें साउथ अफ़्रीका भी ले जाया गया था, जहां वह MI केप टाउन के नेट गेंदबाज़ थे।
पुथुर पहले सीज़न में 3.75 लाख रुपये में अलेप्पी रिप्पल्स के साथ जुड़े थे, उन्हें दूसरे सीज़न में रिटेन किया गया है। पुथुर IPL 2025 में चोटिल हो गए थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट झटके थे। उसके बाद पुथुर पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में खेलते नज़र आएंगे।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं।