सीज़फ़ायर की घोषणा के बाद मई में IPL दोबारा शुरू करना चाहता है BCCI
IPL के शेष मैच चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं
नागराज गोलापुड़ी
10-May-2025
9 मई को IPL एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था • Associated Press
शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा के बाद BCCI मई महीने में IPL 2025 को दोबारा शुरू कर सकता है।
भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के चलते शुक्रवार को BCCI को एक सप्ताह के लिए IPL स्थगित करना पड़ा था। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबला बीच में रोकना पड़ा था।
IPL फ़्रैंचाइज़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ को वापस भारत लाने की है जिनमें अधिकतर शुक्रवार और शनिवार के बीच भारत छोड़कर जा चुके थे। ऐसा समझा जाता है कि टीम खिलाड़ियों की जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करने के विकल्प तलाश रही हैं।
हालांकि इस मामले में कुछ टीम अधिक भाग्यशाली हैं, मसलन गुजरात टाइटंस (GT) के केवल दो विदेशी खिलाड़ियों (जॉस बटलर और जेराल्ड कोएत्ज़ी) ने ही फ़िलहाल भारत छोड़ा है। फ़्रैंचाइज़ियों को उम्मीद थी कि यदि IPL मई में दोबारा शुरू हो जाता है तो खिलाड़ी भारत वापस लौट आएंगे लेकिन अगर IPL को 25 मई (इस दिन फ़ाइनल खेला जाना निर्धारित था) के निर्धारित समय के बाद भी आगे बढ़ाया जाता है तो वह इस संबंध में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कई खिलाड़ियों को द्विपक्षीय सीरीज़ में भी हिस्सा लेना है। वहीं 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच लॉर्ड्स में फ़ाइनल भी खेला जाना है।
इस सीज़न 12 लीग और चार प्लेऑफ़ मैच शेष हैं और ऐसी संभावना है कि यह मैच भारत के दक्षिणी शहरों - बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेला जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि IPL ने इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है कि PBKS और DC के बीच रोका गया मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं।