मैच (13)
AFG vs NZ (1)
ENG v SL (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CPL 2024 (1)
ख़बरें

इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले आने के बावजूद भारतीय टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को मिलेगा कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़

India can't believe the umpire's decision against Kane Williamson has been overturned on review, India vs New Zealand, World Test Championship (WTC) final, Southampton, Day 6 - reserve day, June 23, 2021

टीम के खिलाड़ी फ़िलहाल छुट्टियों पर हैं और उनके 14 जुलाई को लंदन में फिर से इकट्ठा होने की उम्मीद है  •  ICC/Getty Images

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को 7 और 9 जुलाई को कोविड -19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ प्राप्त होगा। हालांकि यह बीसीसीआई द्वारा पहले से निर्धारित योजना थी, लेकिन इंग्लैंड टीम में कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है।
गौरतलब है कि मंगलवार को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी स्टाफ ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद पूरी टीम को क्वारन्टीन होना पड़ा और बेन स्टोक्स की अगुआई वाली बिल्कुल एक नई टीम दो दिन बाद होने वाले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सीरीज़ में खेलती नज़र आएगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस स्थिति से पूरी तरह से अवगत है। हालांकि अभी तक उन्हें अपने मौजूदा सुरक्षा उपायों में कोई बदलाव करने के लिए नहीं कहा गया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "अगर ईसीबी या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई भी बदलाव प्रदान करने को कहेंगे तो हम सख्ती से उसका पालन करेंगे। लेकिन हमें अभी तक ऐसी कोई भी सलाह या आदेश नहीं मिला है। अभी तक खिलाड़ियों को बॉयो बबल में वापस आने के लिए नहीं कहा गया है।"
विराट कोहली की टीम पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल खेलने के बाद छुट्टी पर हैं और उनके 14 जुलाई को लंदन में फिर से इकट्ठा होने की उम्मीद है। इसके बाद वे एकमात्र अभ्यास मैच से पहले दो सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए डरहम जाएंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई से कहा, "ज्यादातर खिलाड़ी लंदन और आसपास ही हैं। यह सब काफी पहले से ही योजनाबद्ध था। जिन लोगों ने भारत में कोविशील्ड का पहला डोज़ ले लिया था, उन्हें अब दूसरा डोज़ दिया जाएगा।"
यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सरकार कोविड -19 प्रतिबंधों को कम करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन यानी 16 अगस्त से ऐसे लोगों को सेल्फ़ आइसोलेशन या क्वारन्टीन नियमों में छूट दी जा सकती है, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, "मैं चिंतित नहीं हूं। यह महत्वपूर्ण है कि हम बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करें। हम सभी आशान्वित हैं कि जैसे-जैसे यह गर्मी आगे बढ़ेगी हम टीमों के आसपास के प्रतिबंधों को कम करने में सक्षम होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी को दोहरा टीकाकरण मिल रहा है तो हम आने वाले दिनों में अधिक स्वतंत्रता लेने में सक्षम हो सकेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास युवा और फ़िट लोगों का समूह है। अगर कोई इस वायरस के संपर्क में आता है, तो उसमें ना के बराबर या बहुत कम लक्षण होंगे। मैंने सुना है कि सरकार भी अब इसे फ़्लू के रूप में इलाज करने के बारे में विचार कर रही है और हम उस स्तर तक पहुंचने वाले हैं। कोरोना को प्रबंधित करना बहुत ही कठिन है लेकिन हम अपनी तरफ से हरसंभव काम कर रहे हैं।"
भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैच खेलना है, जिसमें से पहला 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा।