मैच (15)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
UAE vs BAN (1)
ख़बरें

चोटिल स्टेफ़नी टेलर भारत दौरे से बाहर, डॉटिन ODI में वापसी को तैयार

शबिका गजनबी और रशादा विलियम्स T20 वर्ल्ड कप से चूकने के बाद वापसी कर रही हैं

Stafanie Taylor looks on ahead of West Indies' clash with England, England vs West Indies, Women's World Cup, Dunedin, March 9, 2022

Stafanie Taylor चोट से रिकवर कर रही हैं  •  AFP via Getty Images

वेस्टइंडीज़ भारत के आगामी सफ़ेद गेंद दौरे पर ऑलराउंडर स्टेफ़नी टेलर के बिना जाएगी। CWI की रिलीज़ के अनुसार 33 वर्षीय टेलर इस समय इंजरी से रिकवर कर रही हैं और भारत में होने वाले आगामी तीन वनडे और T20I के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।
दो वर्ष पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुकीं डिएंड्रा डॉटिन ने इस साल T20 वर्ल्ड कप में वापसी की थी और वह अब भारत के दौरे पर ODI में वापसी करेंगी। उन्होंने अपना अंतिम ODI मार्च 2022 में खेला था लेकिन सफ़ेद गेंद में उनका हालिया फ़ॉर्म शानदार रहा है।
ESPNcricinfo स्मार्ट स्टैट्स के अनुसार वह 2024 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे प्रभावी खिलाड़ी थीं और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने WBBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ 18 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए थे ।
वर्ल्ड कप दल से बाहर रहने वालीं शाबिका गजनबी और रशादा विलियम्स की ODI और T20I दल दोनों में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज़ का ODI और T20I दल

हीली मैथ्यूज़ (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ़्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफ़ी फ़्लेचर, शाबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, ज़ायदा जेम्स, कियाना जोसेफ़, मैंडी मांगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक, रशादा विलियम्स