हैदराबाद पर भारी पड़े राशिद ख़ान
अंतिम ओवर की यादों को ताज़ा कीजिए हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के साथ
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
27-Apr-2022
अंक तालिका में शीर्ष स्थान की लड़ाई में अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस को चाहिए थे 22 रन। गेंद थी सनराइज़र्स हैदराबाद को पिछला मैच जिताने वाले मार्को यानसन के हाथों में। क्रीज़ पर थे राशिद ख़ान और राहुल तेवतिया। इसके बाद जो हुआ, वह दोबारा जीने के लिए हम लेकर आए हैं ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री।
19.1, मार्को, तेवतिया को, छह रन
मार्को की पहली गेंद पर लग गया है छक्का, सनराइज़र्स का ख़ेमा हक्का बक्का, मार्को पर दबाव आ गया है, कोण बनाकर स्लोअर गेंद फेंकी और 87 मीटर लंबा छक्का लगा दिया मिडविकेट के ऊपर से
19.2, मार्को, तेवतिया को, 1 रन
स्लोअर और छोटी गेंद, पुल किया फ़ाइन लेग की तरफ़, तेवतिया नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा चुके हैं अब, अच्छी वापसी मार्को की
19.3, मार्को, राशिद को, छह रन
राशिद ने भी गेंद को पहुंचा दिया स्टैंड्स में, लेंध गेंद पांचवें स्टंप पर और पैर बाहर निकाल लिया और सीधे साइट स्क्रीन के ऊपर से खेल दिया, राशिद गेंदबाज़ी में महंगे साबित हुए थे अब उसकी रिकवरी जारी है
19.4, मार्को, राशिद को, कोई रन नहीं
बढ़िया वापसी, स्लोअर गेंद पांचवे स्टंप पर कोण बनाकर फेंका, पुल करने का प्रयास किया लेकिन बीट हुए, कीपर पूरन भी तैनात थे, इसलिए रन लेने का कोई मौक़ा नहीं, अब जीत के लिए राशिद को ही दोनों गेंदें खेलनी होंगी
19.5, मार्को, राशिद को, छह रन
वाइड फ़ुल टॉस, और उसे डीप कवर की तरफ़ हवा में खेल दिया, और मिल गए छह रन, कवर और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जोड़दार शॉट, अब यहां से आख़िरी गेंद पर एक और बाउंड्री की तलाश है टाइटंस को, पूरे ओवर में गेंद और बाउंड्री को आंख मिचौली का खेल खिला रहे हैं राशिद ख़ान, मार्को वाइड यॉर्कर की तलाश में गए थे, लेकिन राशिद गेंद पर चढ़ गए और बढ़ गए हैं जीत की दहलीज़ पर
क्या यह इस सीज़न का पहला सुपर ओवर होगा?
19.6, मार्को, राशिद को, छह रन
राशिद ने मैच को छीन लिया है हैदराबाद के जबड़े से, छोटी गेंद थी लेग स्टंप पर और राशिद ने पुल कर दिया फ़ाइन लेग के ऊपर से, एक हारा हुआ मैच राशिद ख़ान ने अपने दम पर जिता दिया, आख़िरी ओवर की आख़िरी दो गेंदों के होने से पहले तक भी हैदराबाद का पलड़ा भारी था, लेकिन राशिद अलग ही लय में थे, इस सीज़न में दो मुक़ाबले राशिद ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर जिता दिए हैं