श्रेयस अय्यर पर पोंटिंग : वो हमारी टीम के लिए बेहतरीन कप्तान साबित होंगे
पोंटिंग ने कहा, "हमने काफ़ी पैसा ख़र्च किया लेकिन हम इस टीम का शुरुआत से निर्माण करना चाहते हैं"
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Nov-2024
पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में ख़रीदा • BCCI
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 की बड़ी नीलामी में 26.75 करोड़ में ख़रीदा और वह इस टीम के नए कप्तान भी नियुक्त हो सकते हैं।
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अय्यर को दल में शामिल किए जाने के तुरंत बाद कहा, "वह हमारी टीम के लिए बेहतरीन कप्तान साबित होंगे। मैं श्रेयस के साथ काम करना चाहता था। मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं और वह बेहद ही अच्छे इंसान और महान खिलाड़ी हैं। पिछले सील ही वह ट्रॉफ़ी जीतने वाले कप्तान थे। ऐसे में उन्हें पंजाब लाने से काफ़ी फ़ायदा होगा।"
श्रेयस के कोलकाता नाइट राइडर्स में जाने से पहले पोंटिंग और श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स (DC) में एक साथ काम कर चुके थे। हालांकि युजवेंद्र चहल (18 करोड़) मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बाद अब पंजाब किंग्स का हिस्सा होंगे। उन्होंने जियो सिनेमा से कहा कि वह इस राशि के हकदार हैं।
चहल ने कहा, "मैं काफ़ी नर्वस था क्योंकि इतनी राशि मुझे पिछले तीन सीज़न को मिलाकर भी नहीं मिली थी। मुझे लगा था और मेरे दोस्तों ने भी कहा था कि मैं पंजाब ही जाऊंगा लेकिन मुझे अहसास नहीं था कि मैं इतनी राशि में ख़रीदा जाऊंगा। मेरे दिमाग़ में 12-13 करोड़ था लेकिन मैं इसका हकदार हूं। आप जहां भी जाते हैं आपके पास नया कुछ सीखने का अवसर होता है और मैं पूरी मेहनत से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।"
चहल के रूप में IPL का सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को दल में शामिल कर पाने में सक्षम हो पाने पर पोंटिंग ने कहा, "वह नीलामी में भारत के सबसे अच्छे स्पिनर थे और हम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से रिक्त जगह को भरना चाहते थे। हां, हमने काफ़ी पैसा खर्च किया लेकिन हमें शुरू से टीम का निर्माण करना था। तो हमें लगता है कि नीलामी हमारे लिए वैसी ही गई है, जैसा हम चाहते थे।"
चहल के अलावा PBKS ने अर्शदीप सिंह को भी 18 करोड़ में ख़रीदा।
पोंटिंग ने कहा, "हर टीम नीलामी से पहले एक लक्ष्य के साथ आती है और अर्शदीप हमारी योजना का हिस्सा थे। वह हमारी टीम के साथ पिछले काफ़ी समय से जुड़े हैं और मैं उन्हें वापस लाने को बेहद इच्छुक था। उनके पास नई और पुरानी दोनों गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने की कला है और वह हमारे लिए पूर्ण रूप से सही खिलाड़ी थे।"