मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

क्या DC ऋषभ पंत को वापस ख़रीदने के लिए जाएगी?

GT लगाएगी शमी पर दांव? या मिलर और नूर में से किसी एक को करेगी शामिल

Rishabh Pant had a tough day as captain, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, IPL 2024, Kolkata, April 29, 2024

पंत को DC रिटेन नहीं कर पाई थी  •  AFP/Getty Images

राइट-टू-मैच (RTM) का नियम क्या है?
IPL 2025 नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे। आठ ऐसी टीमें जिन्होंने अपने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, अब वे अपनी 2024 की टीमों से बचे हुए स्लॉट भरने के लिए राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग कर सकती हैं। पांच कैप्‍ड और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी की सीमा अभी भी लागू होगी, तो जिस टीम ने पांच कैप्‍ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वे केवल एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर RTM का विकल्‍प ले सकती हैं।
अगर किसी टीम ने दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन किया है तो वे RTM विकल्‍प का इस्‍तेमाल केवल एक कैप्‍ड खिलाड़ी पर कर सकते हैं। अगर कोई टीम नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ी पर RTM विकल्प का उपयोग करती है, तो अंतिम बोली लगाने वाले को एक अंतिम बार बोली बढ़ाने की अनुमति होगी और इसके बाद RTM विकल्प का उपयोग कर रही टीम यह तय कर सकती है कि वे उस बोली का मिलान कर उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल चाहते हैं या नहीं।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

रिटेन किए गए खिलाड़ी : अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
पर्स शेष : 73 करोड़ रुपए
राइट टू मैच विकल्प : दो
DC के लिए नीलामी से पहले बड़ा सवाल यही है कि क्या वह ऋषभ पंत के ऊपर RTM विकल्प का उपयोग करेंगे। DC ने भले ही पंत को रिटेन नहीं किया लेकिन ऐसी काफ़ी चर्चा है कि वह पंत को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहते हैं। DC RTM के अपने दोनों विकल्प कैप्ड खिलाड़ी पर उपयोग कर सकती है, इसलिए वह ख़लील अहमद, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, मुकेश कुमार, अनरिख़ नॉर्खिए, मिचेल मार्श या हैरी ब्रूक पर दांव खेल सकते हैं।
ख़लील तीन वर्षों से DC का हिस्सा रहे हैं और पावरप्ले में उन्होंने नियमित तौर पर विकेट निकाले हैं। मुकेश का नाम सेट 16 में आएगा, ऐसे में संभव है कि तब तक DC के पास RTM का विकल्प ना बचा हो। नॉर्खिए को DC ने 2022 में रिटेन किया था और दो अच्छे सीज़न के बाद पिछला सीज़न उनके लिए अच्छा नहीं गया।
फ़्रेज़र-मक्गर्क का नाम तीसरे सेट में आएगा। अपने पहले IPL सीज़न में उन्होंने काफ़ी प्रभावित किया लेकिन इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। मार्श और ब्रूक और भले ही IPL में प्रभावित नहीं कर पाए हों लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित खिलाड़ी हैं।
अगर नीलामी में आगे चलकर DC के पास RTM का विकल्प बचा रहता है तब वह 24 वर्षीय अनकैप्ड रसिख सलीम डार पर भी उपयोग कर सकती है। वह सेट 11 में हैं।

गुजरात टाइटंस (GT)

रिटेन किए गए खिलाड़ी : शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ ख़ान
पर्स शेष : 69 करोड़
राइट टू मैच विकल्प : 1 (कैप्ड)
क्या GT मोहम्मद शमी पर एकमात्र RTM विकल्प उपयोग करने जाएगी? 2023 में वह पर्पल कैप विजेता थे और 2022 और 2023 दोनों सीज़न में फ़ाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि चोट के चलते वह पिछला सीज़न नहीं खेल पाए थे। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में सात विकेट चटकाए थे।
अगर GT शमी पर RTM विकल्प का उपयोग नहीं करती है तब उनके पास डेविड मिलर और नूर अहमद का विकल्प भी मौजूद है। मिलर सेट दो में हैं जबकि नूर सेट सात में हैं। मिलर का पिछला सीज़न उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन वह हाल ही में कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में अच्छी लय में दिखे थे। जबकि नूर ने CPL में सर्वाधिक 19 विकेट चटकाए थे और GT उनमें निवेश करने का मन बना सकती है।

डस्टिन सिल्गार्डो ESPNcricinfo में सहायक एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।