मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रसल, श्रेयस और स्टार्क को रिटेन नहीं करेगा KKR

फ़्रैंचाइज़ी सुनील नारायण, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करेगी

Andre Russell celebrates with Shreyas Iyer after dismissing Suryakumar Yadav, Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, IPL 2024, Kolkata, May 11, 2024

रसल और श्रेयस को रिटेन नहीं करेगा KKR  •  AFP/Getty Images

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पिछला ख़‍िताब जिताने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर और स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिटेन नहीं करेगी। सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्‍ड तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा उनके चार रिटेन खिलाड़ी होंगे।
वे मिचेल स्‍टार्क को भी रिटेन नहीं करेंगे जिन्‍हें पिछली नीलामी में 24.75 रुपये देकर ख़रीदा गया था। पिछले सीज़न क्‍वाल‍िफ़ायर 1 में 34 रन देकर तीन विकेट और फ़ाइनल में 14 रन देकर दो विकेट से पहले उनका प्रदर्शन आम ही रहा था।
यह भी उम्‍मीद है कि KKR दूसरे अनकैप्‍ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भी रिटेन करे। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास कैप्‍ड खिलाड़ी के लिए एक ही राइट टू मैच का विकल्‍प बचेगा, अगर वे अय्यर, रसल या स्‍टार्क को ख़रीदना चाहते हैं।
31 अक्‍तूबर 10 फ़्रैंचाइज़‍ियों के लिए रिटेन खिलाड़‍ियों की सूची सौंपने की डेड लाइन है। 2025 सीज़न से पहले बड़ी नीलामी में जाने से पहले टीम छह खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी शामिल हैं। IPL ने नीलामी पर्स में से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़, पांचवें पर 14 करोड़ और 4 करोड़ रुपये अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर फ़्रैंचाइज़ी के पर्स से कटेंगे। फ़्रैंचाइज़ी निर्धारित राशि से अधिक या कम देकर खिलाड़ि‍यों को रिटेन कर सकती हैं।
KKR व्‍यक्तिगत तौर पर किस खिलाड़ी को कितना देगा यह अभी तय नहीं हुआ है, वे चार खिलाड़‍ियों पर 47 करोड़ (एक अनकैप्‍ड शामिल) या पांच खिलाड़‍ियों पर 51 करोड़ (दो अनकैप्‍ड शामिल) पर्स में से गंवाएंगे।
KKR कैंप में सबसे बड़ी गतिविधि उनके कप्‍तान श्रेयस और 2014 से टीम के साथ बने रसल का रिलीज़ होना है। श्रेयस 2022 की बड़ी नीलामी में सबसे बड़ी ख़रीद थे, जिन्‍हें 12.25 करोड़ में ख़रीदा गया था जब KKR एक नए कप्‍तान को देख रही थी। रसल को उस नीलामी में 12 करोड़ में रिटेन किया गया था।
श्रेयस ने KKR की कप्‍तानी करते हुए 2024 सीज़न में टीम को IPL ख़‍िताब जिताया था, जहां उन्‍होंने 147 के स्‍ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। श्रेयस नीलामी में कई फ़्रैंचाइज़ी की पसंद बन सकते हैं क्‍योंकि कुछ फ़्रैंचाइज़ी को कप्‍तान और शीर्ष भारतीय बल्‍लेबाज़ की तलाश है, रसल को भी बड़ी रकम मिल सकती है। उन्‍होंने पिछले सीज़न 185 के स्‍ट्राइक रेट से 222 रन और 19 विकेट लिए थे, जिसमें तीन उनके फ़ाइनल में आए थे।
रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों नारायण, रिंकू और वरुण ने पिछले कुछ सीज़न KKR के लिए अहम रोल निभाया है। 2022 में छह करोड़ में रिटेन किए गए नारायण 2024 सीज़न में सबसे अहम खिलाड़ी बने थे जहां उन्‍होंने शीर्ष क्रम पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाज़ी की तो 6.69 की इकॉनमी से 17 विकेट भी लिए। वरुण 2020 में फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े और 2022 में उनको 8 करोड़ में रिटेन किया गया था, जहां पिछले दो सीज़न उन्‍होंने 8.09 की इकॉनमी से 41 विकेट लिए। IPL में प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू ने 2022 से 207.97 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
राणा उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं और उनको आगामी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्‍ट टीम में शामिल किया गाय है। वहीं रमनदीप ने IPL और घरेलू प्रदर्शनों के आधार पर हाल ही में ओमान में हुए एमर्जिंग प्‍लेयर्स एशिया कप में भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज़ एडिटर हैं।