IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले सभी
10 फ़्रैंचाइज़ियों ने अपनी रिटेंशन सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान रहे ऋषभ पंत का नाम गायब है, जिसका मतलब है कि वह आने वाली नीलामी में पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक होंगे। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को तीसरा ख़िताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को उनकी टीम ने भी रिटेन नहीं किया है। वहीं केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली पंजाब किंग्स के नए कोच
रिकी पोंटिंग को प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह में ढेरों काबिलियत नज़र आती हैं।
पोंटिंग ने कहा, "प्रभसिमरन वह खिलाड़ी हैं जिसमें हमने हमेशा निवेश किया है और हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं। शशांक के कौशल की बहुत मांग है और उनके सफल प्रदर्शन के बाद उन्हें नज़रअंदाज करना मुश्किल था। हम नीलामी में अपने कुछ अन्य खिलाड़ियों को वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे।"
हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जो टीम को तरजीह देते हों : गोएनका
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने कहा, "पहले रिटेंशन के बारे में सोचने में ज़रा भी देर नहीं हुई। हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ जाना चाहते थे जिनके पास जीत का माइंडसेट हो। जो अपनी व्यक्गित इच्छाओं से ऊपर टीम को रखना जानते हों। और हम अपनी कोर टीम को रिटेन करना चाहते थे। हमारे पास एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण था इसलिए हमने तीन गेंदबाज़ों को रिटेन करने का फ़ैसला किया।"
हमारा लक्ष्य एक संतुलित टीम बनाना है : जिंदल
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, "अक्षर, कुलदीप, ट्रिस्टन और अभिषेक के रहते हमारे पास अनुभव और युवा का आदर्श मिश्रण है और मैं हमारे रिटेंशन से बहुत खु़श हूं। मैं दिल्ली कैपिटलस के लिए आए अधिक खिलाड़ियों को बरक़रार रखना पसंद करूंगा, लेकिन नियमों का मतलब है कि हमें रणनीतिक रूप से चयन करना होगा। नीलामी में जाने पर हमारे पास दो RTM कार्ड होंगे और इससे उन खिलाड़ियों के लिए हमारे साथ बने रहने का रास्ता खुला रहेगा, जिन्होंने अतीत में दिल्ली कैपिटल्स की शर्ट पहनी है। हम जानते हैं कि हम किसे चाहते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी नहीं तो कुछ खिलाड़ी वापस आ जाएं। हमारे पीछे टीम बड़ी नीलामी पर अथक परिश्रम कर रही है। हमारा इरादा एक मज़बूत और संतुलित टीम बनाना है जो हमारे शहर में बहुप्रतीक्षित IPL ट्रॉफ़ी ला सके।"
सिर्फ़ छह खिलाड़ियों को चुनना काफ़ी मुश्किल था : मैसूर
वहीं KKR के CEO वेंकी मैसूर ने कहा, "बिना सोचे-समझे शायद 10 या 11 खिलाड़ी रहे होंगे, लेकिन इसे घटाकर छह करने की कोशिश करना बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उन खिलाड़ियों के बारे में है जिनके साथ आपने समीकरण बनाया है और जिन्होंने KKR के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील 12 साल से हमारे साथ हैं जबकि आंद्रे 10 साल से हमारे साथ हैं। वरुण 2019 से लंबे समय से KKR के साथ जुड़े हुए हैं और रिंकू भी 2018 से काफ़ी समय से जुड़े हुए हैं। हर्षित तीन साल से टीम के साथ हैं, जबकि रमनदीप पिछले साल आए और वास्तव में बड़ा प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संयोजन है।"