मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्दना और शॉन पॉलक आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल

टी20 विश्व कप फ़ाइनल के दौरान दुबई में दिया जाएगा सम्मान

Jan Brittin bats, England v Australia, Women's Ashes, third Test, day one, Worcester, August 21, 1998

महिला क्रिकेट में जेनेट ब्रिटिन के नाम कई प्रमुख रिकॉर्ड दर्ज हैं  •  Craig Prentis/Getty Images

इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन, श्रीलंका के महेला जयवर्दना और साउथ अफ़्रीका के शॉन पॉलक को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया है। इनका सम्मान समारोह टी20 विश्व कप फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले होगा।
इंग्लिश महिला क्रिकेटर ब्रिटिन (58 वर्ष) ने 1979 से 1998 के बीच 27 टेस्ट और 63 वन डे खेले हैं, इस दौरान उन्होंने दोनों फ़ॉर्मेट में क्रमशः 1935 और 2121 रन बनाए। उनके नाम सबसे अधिक टेस्ट (27 टेस्ट), सबसे अधिक उम्र में टेस्ट शतक (39 साल, 38 दिन), वन डे में दूसरा सबसे अधिक उम्र में शतक (38 साल, 161 दिन), एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक टेस्ट रन (1984 में 531 रन) और महिला टेस्ट में सर्वाधिक सोलह 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। 1993 में इंग्लैंड के विश्व कप विजय के दौरान वह फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर थीं।
वहीं जयवर्दना के नाम पांच आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में खेलने, 2014 में टी20 विश्व कप जीतने, टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वर्तमान में वह कोचिंग करते हैं।
वहीं पॉलक साउथ अफ़्रीका के बेहतरीन हरफ़नमौला खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर थे।