पूरी तरह से फ़िट हो चुके
जसप्रीत बुमराह की आख़िरकार टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। वह अगस्त में भारत के टी20 आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी के साथ लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद तेज़ गेंदबाज़
प्रसिद्ध कृष्णा को भी तीन मैचों की सीरीज़ के लिए चुना गया है। एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी दी गई है।
बुमराह ने पिछले साल सितंबर में घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। वह पिछले दो महीनों से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में थे, जहां पर वह न्यूज़ीलैंड में लगी कमर की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे। एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के निर्देशन में वह कुछ अभ्यास मैच भी खेले। लक्ष्मण के इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच बनने की भी संभावना है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि इस पर विचार चल रहा था कि क्या जसप्रीत बुमराह के गेंदबाज़ी कार्यभार को संभालने के लिए
ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जाए जो एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम के कप्तान हैं, लेकिन पता चला है कि यह तेज़ गेंदबाज़ कप्तानी को लेकर भी उत्सुक था। बुमराह ने पिछली बार भारत की कप्तानी
पिछले साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट में की थी।
इस टीम में वेस्टइंडीज़ जाने वाली वनडे टीम से सिर्फ़ मुकेश कुमार और संजू सैमसन हैं, जबकि वेस्टइंडीज़ गई टी20 दल के सात खिलाड़ी इस दल का हिस्सा हैं। वहीं अधिकतर उन खिलाड़ियों को दल में शामिल किया गया है, जो एशियाड में भी जा रहे हैं। एशियाड जाने वाली टीम से सिर्फ़ शिवम मावी और प्रभसिमरन सिंह को इस दल में नहीं चुना गया है।
प्रसिद्ध भी अगस्त 2022 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर फ़्रैक्चर की वजह से लंबे समय से रिहैब पर थे। उन्होंने शुरुआत में सर्जरी नहीं कराई और रणजी ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से ठीक होने की दिशा में काम कर रहे थे, लेकिन एक अन्य मूल्यांकन के बाद दिसंबर में उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई।
जिस समय प्रसिद्ध को चोट लगी वह अपनी लंबाई और हार्ड लेंथ की वजह से वनडे में मध्य ओवरों में प्रभावी गेंदबाज़ के तौर पर उभर रहे थे। पिछले सप्ताह बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह और प्रसिद्ध पूरी तरह से ठीक होकर नेट्स में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं।
एशियन गेम्स में चुने गए कई भारतीय खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर चुना गया है। वनडे में लगातार खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 अगस्त से श्रीलंका में शुरू हो रहे एशिया कप की वजह से आराम दिया गया है। टीम प्रबंधन श्रीलंका जाने से पहले बेंगलुरु में एक कैंप भी आयोजित करने पर विचार कर रहा है।
गायकवाड़ के अलावा जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को भी उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए चुना गया है। गायकवाड़ ने इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 पारियों में 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान