मैच (12)
AUS v IND [W] (1)
SA vs ENG [W] (1)
SMAT (4)
ZIM vs AFG (1)
नेपाल प्रीमियर लीग (4)
WI vs BAN (1)
ख़बरें

जॉश हेज़लवुड को है WTC फ़ाइनल खेलने की उम्मीद

हेज़लवुड ने कहा है कि इस समय उनकी फ़िटनेस काफ़ी अच्छी है

Josh Hazlewood chats with Andrew McDonald, India vs Australia, 2nd Test, Delhi, 1st day, February 18, 2023

हेज़लवुड भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों ही नहीं खेल पाए थे  •  Getty Images

आईपीएल बीच में ही छोड़कर आने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड को उम्मीद है कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेलेंगे।
चोट के चलते हेज़लवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ़ तीन मैच ही खेल पाए। वह फ़रवरी मार्च महीने में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे सीरीज़ में भी खेल नहीं पाए थे।
पिछले दो वर्षों में हेज़लवुड दो साइड स्ट्रेन इंजरी को झेल चुके हैं। जिस वजह से उन्हें 2021-22 में घरेलू सरज़मीं पर ऐशेज़ के चार टेस्ट और पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन और टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था।
हालांकि टीम के साथ इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले वह सिडनी में गेंदबाज़ी कर पा रहे थे। मंगलवर को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई दल का पहला औपचारिक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। हेज़लवुड ने आईसीसी को बताया है कि वह पूरी फ़िटनेस पाने के एकदम क़रीब हैं लेकिन उन्हें अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए फ़िट होने के लिए एक सप्ताह के अभ्यास की ज़रूरत है।
हेज़लवुड ने कहा, "मेरी फ़िटनेस काफ़ी अच्छी है। फ़ाइनल से पहले बस हर सत्र में पूरी मेहनत करने और मैच के हिसाब से ख़ुद को तैयार करने पर ज़ोर दे रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में काफ़ी सुधार आया है।"
हेज़लवुड को अगर फ़ाइनल में जगह पानी है तो उन्हें गुरुवार और शनिवार को ट्रेनिंग सत्र में काफ़ी गेंदबाज़ी करनी होगी। वहीं सोमवार और मंगलवार को ओवल में होने वाले ट्रेनिंग सत्र पर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया को हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को चुनने का भी विकल्प है। वहीं पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच न खेलने के बाद वापसी कर रहे हैं। हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया के खेले गए पिछले 19 टेस्ट मैच में से सिर्फ़ चार मैच ही खेले हैं। उन्होंने माना की सात सप्ताह में छह टेस्ट खेलना तेज़ गेंदबाज़ों के लिए चुनौती है।
हेज़लवुड ने कहा, "अगर आपने मुझसे यह सवाल आज से तीन वर्ष पहले पूछा होता तो मैं निश्चित तौर पर यह कहता कि मैं सभी छह टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। लेकिन अब परिस्थिति अलग हैं।
भारत के ख़िलाफ़ अंतिम दो टेस्ट मैच में बाहर रहने वाले डेविड वॉर्नर भी टॉप ऑर्डर में वापसी करेंगे। वॉर्नर की अनुपस्थिति में अंतिम दो टेस्ट में ओपनिंग करने वाले ट्रैविस हेड वापस नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी के लिए जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सीधे लंदन में ऑस्ट्रेलियाई दल के साथ जुड़ेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई दल के अकेले ऐसे खिलाड़ी थे जोकि जनवरी महीने के बाद से ही घर पर नहीं थे।

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में असोसिएट एडिटर हैं