मुजीब IPL से बाहर, RR ने प्रसिद्ध की जगह महाराज को किया शामिल
मुजीब की जगह पर KKR ने अफ़ग़ानिस्तान के अल्लाह ग़ज़नफ़र को शामिल किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Mar-2024
महाराज SA20 में डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं • SA 20
अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट के चलते IPL से बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुजीब की जगह पर अफ़ग़ानिस्तान के ही 16 वर्षीय खिलाड़ी अल्लाह ग़ज़नफ़र को अपने दल में जोड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर साउथ अफ़्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को अपने दल में शामिल किया है।
ग़ज़नफ़र ने इसी महीने की शुरुआत में आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे श्रृंखला में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालांकि वह दोनों मैचों में विकेटलेस गए थे लेकिन ग़ज़नफ़र अंडर 19 विश्व कप में 16.75 की औसत से आठ विकेट लिए थे। वह इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे।
संबंधित
IPL 2024 : अनुपलब्ध खिलाड़ियों और उनके रिप्लेसमेंट की सूची
कोहली के अर्धशतक और लोमरोर-कार्तिक के कैमियो की बदौलत RCB को मिली सीज़न की पहली जीत
विराट कोहली: अब भी मेरे अंदर टी20 क्रिकेट बचा हुआ है
आंकड़े झूठ नहीं बोलते: दिल्ली के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में सैमसन और बोल्ट होंगे राजस्थान के लिए ट्रंप कार्ड
बुमराह से 12 ओवर तक सिर्फ़ एक ओवर कराना अजीब फ़ैसला: मूडी
महाराज ने अब तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 50 टेस्ट, 44 वनडे और 27 टी20 खेलते हुए कुल 237 विकेट लिए हैं। महाराज SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं और इस महीने की शुरुआत में भारत भी आए थे। महाराज ने SA20 में इस बार 13 मैचों में पंद्रह विकेट लिए थे।
KKR ने इस सीज़न की शुरुआत हैदराबाद के ख़िलाफ़ जीत हासिल करते हुए की थी और शुक्रवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ अपना अगला मैच खेलना है।